IMD Rain Alert : मौसम विभाग ने यूपी के इन जिलों में जारी किया येलो अलर्ट, आंधी तूफान के साथ होगी बारिश
HR Breaking News - (UP IMD alert)। मौसम विभाग ने हीटवेव और चिलचिलाती धूप के बीच अगले कुछ घंटों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट बारिश, आंधी और तूफान की संभावना को दर्शाता है। मौसम विभाग (Mausam update) के अनुसार, इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है -
बारिश के साथ तेज हवाओं की संभावना -
मौसम का मिजाज बदल रहा है इसके चलते भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD weather Update) ने कई जिलों में बारिश और आंधी-तूफान के लिए अलर्ट जारी किया है। आप जानते हैं कि देशभर में पिछले हफ़्ते से तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही थी, लेकिन अब मौसम में कईं जगहों पर बदलाव आना शुरू हो गया है।
बता दें कि मौसम विभाग के अपडेट के अनुसार 27 अप्रैल को पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर बारिश और (IMD Rain Alert) गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। साथ ही बादल गरजने और बिजली चमकने के साथ-साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवा भी चल सकती है।
युपी का सबसे गर्म दिन -
उत्तर प्रदेश (Up Mausam) में गर्मी का प्रकोप जारी है और रविवार को पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि होने की भी संभावना है। शनिवार को सुल्तानपुर और प्रयागराज प्रदेश में सबसे गर्म रहे, जहां तापमान 44.8°C दर्ज किया गया। पूर्वी उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर, बलिया, बहराइच, गोरखपुर और गाज़ीपुर में उष्ण लहर (लू) की स्थिति बनी रही।
इन जिलों में बारिश आंधी तूफान की चेतावनी -
उत्तर प्रदेश (UP Weather Update) के कई जिलों में आज मौसम का मिजाज अचानक बदलने वाला है। प्रयागराज, जौनपुर, प्रतापगढ़, बांदा, कौशाम्बी, हमीरपुर, फ़तेहपुर, राय बरेली, अमेठी, कानपुर नगर, आजमगढ़, सुल्तानपुर, आंबेडकर नगर, अयोध्या, गोरखपुर, संत कबीर (IMD latest update) नगर, बस्ती, कुशीनगर, कानपुर देहात, उन्नाव, औरैया, लखनऊ, बाराबंकी, कन्नौज, हरदोई, सीतापुर, बहराइच, गोंडा, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती जैसे जिलों में अचानक मेघगर्जन, वर्षा और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। साथ ही, इन क्षेत्रों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी आशंका है।