home page

Business Ideas : डिजिटल जमाने में शुरू करें ये प्रॉफिटेबल बिजनेस, हर महीने होगी लाखों की कमाई

Business Opportunites : अगर आप भी हाल-फिलहाल में किसी बिजनेस की तलाश में हैं तो ये खबर आपके लिए फायदेमंद होने वाली है। आप जानते हैं कि आज के समय  में हर काम ऑनलाइन हो गया है, चाहे वो शॉपिंग हो या फिर कुछ मंगवाना हो तो इसके  लिए आपको एक ऐसे बिजनेस (small business ideas) को शुरू करना चाहिए, जो समय के साथ- साथ खूब ग्रोथ करें। आज  हम  आपको इस खबर के माध्यम  से एक ऐसे ही बिजनेस के बारे में बताने वाले हैं।
 | 
Business Ideas : डिजिटल जमाने में शुरू करें ये प्रॉफिटेबल बिजनेस, हर महीने होगी लाखों की कमाई

HR Breaking News - (Business Ideas) वैसे देखा जाए तो मौजूदा समय में रोज में इस्तेमाल में आने वाले उत्पादों की पैकेजिग की डिमांड दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। पिछले कुछ समय में ऑनलाइन शॉपिंग का चलन बढ़ा है, जिसके चलते पैकेजिंग इंडस्ट्री में तेजी आई है।

आपको बता दें कि कई खास प्रोडक्टस की डिलीवरी के लिए खास पैकेजिंग की जरूरत पड़ती है। ऐसे में आप पैकेजिंग से जुड़ा बिजनेस (packaging business) शुरू कर हर महीने लाखों की कमाई कर सकते हैं। आइए खबर के माध्यम से  जानते हैं इस बिजनेस  के बारे में।


बबल पैकिंग पेपर का बिजनेस-


सबसे पहले तो आपको यह बता दें कि फ्रेजल (Fragile) आइटम्स की डिलीवरी के लिए एक तरह की पैकेजिंग होती है। इस पैकेजिंग को बबल शीट (Bubble packing paper bussiness) में पैक किया जाता है। ऐसे में बबल पैकिंग पेपर (Bubble Packing Papers) का बिजनेस करना आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है। अगर आप इस बिजनेस को शुरू करते हैं तो कम समय में मोटी कमाई कर सकते हैं। ऐसे में इस बिजनेस में हाथ आजमाना फायदे का सौदा साबित हो सकता है।

किन चीजों में  यूज होते हैं बबल पैकिंग पेपर -


अब आप सोच रहें होंगे कि आखिर ये बिजनेस (Bubble packing paper uses) कैसे शुरू हो सकता है तो बता दें कि Bubble Packing Papers खास रूप से मोल्ड किए गए इंडस्ट्रियल पेपर होते हैं जिनका यूज फूड कंज्यूमेबल्स सामग्रियों और फलों  में किया जाता है।

जैसे कि -अंडे, संतरे, सेब, अंगूर और लीची के लिए पैकेजिंग और ट्रांसपोर्टेशन में आदि। बता दें कि यह बहुमुखी पैकिंग किसी भी प्रोडक्ट के अनुसार बनाई गई है और इनका चलन आज के समय में खूब बढ़ रहा  है और ये पैकेजिंग एक्सपोर्ट पैकिंग (packaging companies) में बड़े पैमाने पर यूज में लाई जाती है।

कितनी आएगी बिजनेस में लागत-


हालांकि एक बार इस  बिजनेस (investment in Bubble packing paper) को शुरू करने में लागत ज्यादा आएगी, लेकिन आप इस बिजनेस से मोटी कमाई करने लगेंगे। खादी और ग्रामोद्योग आयोग (khadi and village industries commission) ने बबल पैकिंग पेपर मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस की रिपोर्ट के अनुसार बबल पैकिंग पेपर का बिजनेस को शुरू करने की शुरुआती लागत 15.05 लाख हैं।

किन चीजों की पड़ेगी जरूरत-


इसमें 800 वर्ग फुट वर्कशेड के निर्माण (paper manufacturing) पर 160,000 रुपए खर्च होंगे और इक्विपमेंट पर 645,000 रुपए खर्च होंगे। यानी की इनका कुल खर्चा 805,000 रुपए होगा। इसके साथ ही वर्किंग कैपिटल के लिए 700,000 रुपए और कुल प्रोजेक्ट कॉस्ट 1,505,000 रुपए का होगा।

यानी सारे खर्चे मिलाए जाए तो इस बिजनेस को शुरू करने और चलाने के लिए आपको तकरीबन 15 लाख रुपए (cost of paper manufacturing) की जरूरत होगी।

सरकार भी कर रही इस बिजनेस के लिए मदद-


अगर आप इस बिजनेस को शुरू तो करना चाहते हैं, लेकिन आपके पास उतने पैसे नहीं है तो आप इस बिजनेस के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PM Mudra Yojana) से लोन ले सकते हैं। अगर आप इस स्कीम से लोन लेते हैं तो लोन के तहत सरकार अपना बिजनेस शुरू करने वालों को 10 लाख रुपए  तक लोन देती है।

हर महीने होगी छप्परफाड़ कमाएं-


केवीआईसी की बबल पैकिंग पेपर मैन्युफैक्चरिंग (Bubble Packing Paper Manufacturing report) बिजनेस की रिपोर्ट के अनुसार इस बिजनेस से आप सालाना 1,142,000 रुपए का मुनाफा कमा  सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार इसमें 1280000 क्विंटल बबल पैकिंग पेपर का उत्पादन की संभावना है और इसकी कुल वैल्यू 4685700 रुपए होगी। इसके अलावा प्रोजेक्टेड सेल्स 599000 रुपए है जबकि ग्रॉस सरप्लस 1214300 रुपए होगी।

रिपोर्ट के अनुसार मुनाफा-


अगर नेट सरप्लस को भी जोड़े तो रिपोर्ट के अनुसार, नेट सरप्लस (Net Surplus) 1142000 रुपए हो सकती है।KVIC के अनुसार यह एक तरह से संभावित आंकड़ें हैं और ये आंकड़े अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग हो सकते हैं। इसके साथ ही आपको बता दें कि अगर बिल्डिंग पर इन्वेस्टमेंट के किराए में ट्रांसफर किया जाए तो प्रोजेक्ट कॉस्ट कम हो जाएगी और इससे मुनाफा  (profit in Bubble Packing Paper) बढ़ने की संभावना बढ़ जाएगी।