IMD Weather Forecast : दिल्ली-NCR में फिर एक्टिव होगा मानसून, जानिए 31 जुलाई तक मौसम का हाल

Delhi NCR Weather 26 July : सावन के महीने की शुरुआत में तो दिल्ली एनसीआर में बारिश के चलते मौसम खुशनुमा हो गया था, लेकिन उसके बाद अब दो तीन दिनों से दिल्ली में मौसम में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। बीते तीन दिनों से भी दिल्ली-एनसीआर (Delhi Ka Mausam) में अच्छी बारिश देखने को नहीं मिली है। जबकि अन्य हिस्सों में काफी अच्छी बारिश हो रही है। इसी बीच बड़ी खबर यह सामने आई है कि दिल्ली-NCR में मानूसन एक बार फिर एक्टिव हो सकता है। 
 

HR Breaking News - (Weather Updates) बीते तीन दिनों से दिल्ली एनसीआर में बादल नहीं बरस रहे हैं, जिसके चलते तापमान बढ़ गया है और लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ा है। अब दिल्ली वालें लोग लगातार होने वाली बारिश के लिए तरस गए हैं। अब इसी बीच मौसम विभाग ने मौसम को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। अपडेट के मुताबिक दिल्ली एनसीआर (Delhi Weather Forecast) में अब लोगों का इंतजार खत्म होने वाला है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि 31 जुलाई तक मौसम कैसा रहने वाला है।

 

 

कैसा रहेगा यूपी का मौसम


आईएमडी (IMD Weather Alert) के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली एनसीआर के लोगों का बारिश का इंतजार अब खत्म होने वाला है। मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार दिल्ली समेत नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव, फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा में जल्द ही मूसलाधार बारिश का दौर शुरू होने वाला है। अब इस गर्मी के बीच मौसम (IMD 5 Days Weather Forecast) करवट लेने वाला है। बारिश के दौरान तापमान एक बार फिर गिरना शुरू हो जाएगा। इस दौरान मौसम सुहावना होने के साथ ही लोगों को गर्मी में ठंड का एहसास होना फिर से शुरू हो जाएगा।

किन राज्यों में जमकर बरसेंगे मेघा


IMD के वरिष्ठ एक्सपर्ट का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में इस समय में डिप्रेशन बन गया है और यह उत्तर पश्चिम दिशा में बढ़ते हुए गंगिया पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भारी बारिश के आसार है। इस दौरान बिहार (Bihar Weather Forecast) में छूटपूट बारिश तो होगी लेकिन भारी बारिश का इंतजार बना रहेगा। वहीं, दूसरी ओर राजस्थान के पूर्वी जिलों तक की बारिश दिखाई देगी। पश्चिमी और उत्तर पश्चिम जिले में भारी बारिश के आसार नहीं है। वहीं पंजाब, हरियाणा (Haryana Ka Mausam) और दिल्ली में 27 जुलाई से एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होगा। बता दें कि इस दौरान आर्थिक राजधानी मुंबई सहित देश के पश्चिमी तट पर मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही विदर्भ और तेलंगाना भी भारी बारिश होने के आसार है।

कब तक जारी रहेगा बारिश का सिलसिला


IMD के मुताबिक दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR Ka Mausam) में आज 26 जुलाई से मौसम एक बार फिर करवट लेगा। कल 27 जुलाई से अच्छी बारिश का दौर शुरू होगा। मौसम विभाग का कहना है कि बारिश का ये सिलसिला 31 जुलाई तक लगातार जारी रहेगा। यानी इस दौरान लगातार बादल रहेंगे। मौसम विभाग का कहना है कि 31 जुलाई से गरज चमक के साथ रुक-रुक कर कभी हल्की बारिश जारी रह सकती है। इस दौरान ठंडी हवाएं लगभग 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने के आसार है। आईएमडी के ताजा अपडेट के मुताबिक यह पूरा सप्ताह दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR Rain Alert) के लोगों के लिए खुशनुमा होने वाला है।