Delhi Rain Alert : दिल्ली-NCR, यूपी, बिहार समेत इन राज्यों में 4 दिनों तक होगी बारिश, IMD का ताजा अपडेट
Mausam Update : दिल्ली में बारिश की गतिविधियों में तेजी आने वाली है। राजधानी में फिर से मूसलाधार बारिश का दौर शुरू होने वाला है। हाल ही में मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर, यूपी, बिहार समेत इन राज्यों में मेघगर्जन और बिजली चमकने के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई है।
HR Breaking News - (Delhi Mausam)। देश की राजधानी दिल्ली एनसीआर में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। दिल्ली एनसीआर में पिछले कई दिनों से अच्छी बारि नहीं हुई है। एक बार फिर तापमान बढ़ने लगा है और लोगों को गर्मी सताने लगी है। वहीं, देश के अन्य राज्यों में गरज चमक के साथ जोरदार बारिश हो रही है।
हाल ही में मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR Ka Mausam) के मौसम को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है। दिल्ली समेत नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव, फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा में जल्द गरज चमक के साथ मूसलाधार बारिश का दौर शुरू होने वाला है। ऐसे में तापमान (Delhi Tempreature) में गिरावट आएगी और मौसम सुहावना होगा।
27 जुलाई तक इन राज्यों में होगी बारिश -
मौसम विज्ञानिक डॉ. आरके जेनामणि ने जानकारी देते हुए बताया है कि बंगाल की खाड़ी में नया कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। यह उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए गंगिया पश्चिम बंगाल, झारखंड, उड़ीसा (Orissa Ka Mausam), छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में तेज मेघगर्जन और बिजली चमकने के साथ अति भारी बारिश होगी। इस दौरान कई इलाकों में बहुत तेज बारिश भी होगी। राजस्थान के मौसम की बात करें तो केवल पूर्वी जिलों तक ही बारिश दिखाई देगी।
पश्चिमी और उत्तर पश्चिम जिले सूखाग्रस्त बने रहेंगे। यहां पर तापमान में तेजी से बढ़ौतरी होगी। पंजाब, हरियाणा (Punjab Haryana Mausam) और दिल्ली में 27 जुलाई से एक बार फिर बारिश की गतिविधियों में तेजी आएगी। मुंबई सहित देश के पश्चिमी तट पर हवाओं के साथ अत्यधिक बारिश होगी। विदर्भ और तेलंगाना में भी भारी से भारी होने के आसार हैं।
दिल्ली में होगी 31 जुलाई तक बारिश -
मौसम विभाग (Weather Update) ने ताजा पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि पूरे दिल्ली एनसीआर में शनिवार रात से मौसम करवट लेगा। 27 जुलाई से एक बार फिर जोरदार बारिश का सिलसिला शुरू होगा।
यह बारिश का सिलसिला 31 जुलाई तक लगातार जारी रहेगा। आने वाले चार से पांच दिनों तक बादलों की आवाजाही लगातार जारी रहेगी। इस दौरान कई जगहों पर गजर चमक के साथ हल्की बारिश होती रहेगी। वहीं, 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेगी और गर्मी से राहत मिलेगी।
