IMD Weather : दिल्ली, यूपी और राजस्थान में लगातार इतने दिन झमाझम बारिश

Mausam Update : मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के मौसम को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है। मानसून फिर से सक्रिय हो चुका है और इसका प्रभाव देश के विभिन्न राज्यों में देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने दिल्ली (Delhi Ka Mausam), यूपी और राजस्थान समेत इन राज्यों में गरज चमक के साथ लगातार इतने दिनों तक अति भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। चलिए जानते हैं - 

 

HR Breaking News - (IMD Weather Update)। देश के लगभग सभी राज्यों में मानसून एक्टिव हो चुका है और झमाझम बारिश हो रही है। अगस्त महीने की शुरूआत के बाद से कई राज्यों में अति भारी बारिश ने कहर बरपाया है। इसी बीच मौसम विभाग ने आज यानी 5 अगस्त को भी कई राज्यों में गरज चमक के साथ अति भारी बारिश होने की संभावना जताई है।

 

मौसम विभाग (IMD Rain Alert) ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि अगले तीन दिनों तक प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा। वहीं, अगले 5 दिनों तक तमिलनाडु और केरल में मेघ गर्जन और बिजली चमकने के साथ भयंकर बारिश होने की पूरी पूरी संभावना है। 

 

यूपी के इन जिलों में बाढ़ का कहर - 


उत्तर प्रदेश (UP Mausam Update) में पिछले काफी दिनों से अति भारी बारिश हो रही है, जिसकी वजह से कई इलाकों जलमग्न हो गए हैं। प्रदेश के 21 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं और लखनऊ में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग (Weather Update) का अनुमान है कि 6 अगस्त से बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी। इसके बाद प्रदेश में कहीं भी तेज हवाओं के साथ आफत की बारिश होने की संभावना नहीं है, लेकिन मंगलवार यानी 5 अगस्त को प्रदेश के कई जिलों में गरज चमक के साथ अति भारी बारिश देखने को मिल सकती है। 

राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम -


 
उत्तर भारत के अन्य राज्यों में जहां तेज बारिश हो रही है। वहीं, राजस्थान (Rajasthan Weather) में पिछले कई दिनों से बारिश में कमी आई है जिसकी वजह से उमस भरी गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। सोमवार को राज्य के कई जिलों में बादल छाए रहे, लेकिन कहीं कहीं हल्की से हल्की बारिश हुई। इससे लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिली। बीते 24 घंटों में राज्य में सबसे ज्यादा बारिश कोटा जिले के दीगोद क्षेत्र में रिकॉर्ड की गई है, जहां 25 Mm बरसात हुई है। वहीं, धौलपुर, करौली और राजसमंद जिलों में कई जगहों पर हल्की बारिश हुई है। 

उत्तराखंड में अचानक बढ़ा नदियां का जलस्तर - 

पहाड़ी राज्यों में बीते कई दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है। उत्तराखंड (Uttarakhand Mausam) में इस बार खूब मानसूनी बारिश हुई है जिसके चलते नदियां का जलस्तर अचानक बढ़ गया  है और खतरे के निशान के पास बह रही हैं। दो से तीन नदियों में पिछले कई दिनों से जलस्तर बढ़ रहा है

जिसकी वजह से इसके आसपास के शहरों में बाढ़ आ गई है और लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। IMD ने आज देहरादून, नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर, बागेश्वर और टिहरी जिले के कुछ हिस्सों में गरज चमक के साथ अति भारी बारिश होने की संभावना जताई है। इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। देहरादून, पौड़ी, टिहरी और हरिद्वार के स्कूलों में आज भी छुट्टी रहेगी। 

इन राज्यों में 9 अगस्त तक होगी भारी बारिश - 

मौसम विभाग (Kal Ka Mausam) के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, मेघालय, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 4 से 9 अगस्त के बीच कई कई जगहों पर गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की पूरी पूरी संभावना है। इस दौरान कई जगहों पर अति भारी बारिश भी हो सकती है।


 4 अगस्त को झारखंड (Jharkhand Weather) में जबकि 4 से 9 अगस्त तक बिहार के कुछ इलाकों में मेघ गर्जन और बिजली कड़कने के साथ आफत की बारिश होने के आसार हैं। उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 4 से 9 अगस्त के बीच बहुत तेज बारिश होने की सभावना है। मौसम विभाग ने खराब मौसम के चलते लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है।