Kal ka Mausam : दिल्ली-NCR में, यूपी-उत्तराखंड में बारिश का रेड अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की 72 घंटे की चेतावनी

IMD Update : मौसम विभाग की तरफ से दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इस अलर्ट के तहत इन क्षेत्रों में अगले 72 घंटों के दौरान तेज बरसात की संभावना जताई जा रही है, जिससे कई स्थानों पर भारी जलभराव तथा अन्य मौसम संबंधी समस्याएं पैदा हो सकती हैं। चलिए खबर में जानते है आपके यहां कल कैसा मौसम रहने वाला है। 
 

HR Breaking News : (IMD Weather Update) इस समय देश के विभिन्न हिस्सों में मूसलधार बारिश हो रही है, जो कई राज्यों में लोगो के लिए समस्या का कारण बन चुकी है। लगातार हो रही इस वर्षा के कारण कई स्थानों पर जलभराव की गंभीर स्थिति पैदा हो गई है, जिससे जन-जीवन प्रभावित हो रहा है। देश में कई नदियां उफान पर हैं और सड़कें पानी से डूब चुकी हैं।  


दिल्ली (Delhi Weather) से लेकर यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में आने वाले कई दिनों तक बरसात का सिलसिला जारी रहने की उम्मीद है। इस बीच IMD का कहना है कि दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और पूरे एनसीआर में 17 अगस्त तक भारी बारिश हो सकती है।


उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम का हाल


उत्तर प्रदेश के मौसम को लेकर भी आईएमडी (IMD Updates) की तरफ से बड़ा अपडेट जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला अगले 48 घंटे तक जारी जा सकता है। आईएमडी की तरफ से उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में कल यानी 13 अगस्त के दिन भी तेज बरसात होने का अलर्ट जारी किया गया है। 13 अगस्त के बाद उत्तर प्रदेश में भारी बरसात को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। IMD ने गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर और महाराजगंज में तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।


कल और परसों यूपी के कई इलाकों में कहीं-कहीं तेज (Weather Updates) तो कहीं हल्की बरसात हो सकती है। जबकि 15 अगस्त को पश्चिम उत्तर प्रदेश में कुछ ही इलाकों में तेज बरसात होने की संभावना है। ऐसे में 16 और 17 अगस्त के मौसम की बात करें तो उसे दिन भी प्रदेश में कहीं भी तेज बरसात होने की संभावना नहीं है।

उत्तराखंड के मौसम की बात करें तो...


पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में भी मौसम विभाग (IMD Latest Updates) की तरफ से बरसात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। IMD ने हरिद्वार, नैनीताल और उधम सिंह नगर के कुछ क्षेत्रों में तेज से भी तेज बरसात को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चंपावत और बागेश्वर जिले के कुछ क्षेत्रों में ताबड़तोड़ बरसात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। 


अन्य जिलों में भी भारी बारिश के दौर (Chances Of Rain) होने की संभावना है। 17 अगस्त तक प्रदेश भर में तेज दौर की बारिश हो सकती है। बारिश के अलर्ट को देखते हुए देहरादून, पौड़ी, उत्तरकाशी और नैनीताल के स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है।


जानें कल आपके यहां कितना रहेगा तापमान?


दिल्ली में अधिकतम तापमान 34°C और न्यूनतम तापमान 24°C रहने की संभावना है। मुंबई में अधिकतम तापमान 30°C और न्यूनतम तापमान 25°C होगा। कोलकाता में तापमान 35°C तक पहुँच सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 27°C रहने की उम्मीद है। चेन्नई में अधिकतम तापमान 36°C और न्यूनतम तापमान 27°C होगा।


पटना में अधिकतम तापमान 34°C और न्यूनतम तापमान 28°C रहेगा। अहमदाबाद में अधिकतम तापमान 35°C और न्यूनतम तापमान 27°C रहने की संभावना है। जयपुर में अधिकतम तापमान 32°C और न्यूनतम तापमान 25°C रहने की उम्मीद है। अमृतसर में अधिकतम तापमान 34°C और न्यूनतम तापमान 27°C रहेगा।
नैनीताल में मौसम थोड़ा ठंडा रहेगा, जहाँ अधिकतम तापमान 23°C और न्यूनतम तापमान 18°C रहेगा। भोपाल में अधिकतम तापमान 28°C और न्यूनतम तापमान 24°C रहने की संभावना है। लखनऊ में अधिकतम तापमान 32°C और न्यूनतम तापमान 25°C रहने की उम्मीद है।


एमपी में भी मॉनसून ने पकड़ी स्पीड़ 


मध्य प्रदेश के मौसम की बात करें तो यहां भर मॉनसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। एमपी के कई जिलों में तेज बारिश हो रही है, जबकि कुछ जिलों में बूंदाबांदी हो रही है। IMD ने प्रदेश के करीब एक दर्जन से अधिक जिलों में तेज बरसात को लेकर अलर्ट (IMD Rain Alert) जारी किया है। इन जिलों में ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सतना, कटनी, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर जैसे जिले शामिल हैं। इसके अलावा प्रदेश के ज्यादातर जिलों में गरज-चमक के साथ बौछार पड़ने का पूर्वानुमान जारी किया गया है।


जम्मू कश्मीर में भी मंडरा रहे बारिश के बादल 


जम्मू कश्मीर के मौसम (weather of jammu and kashmir) की बात की जाएं तो यहां भी अलग-अलग जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है। राजौरी, रियासी और पुंछ जिलों के प्राधिकारियों ने तेज बरसात और प्रतिकूल मौसम को देखते हुए सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है।
IMD के अधिकारियों का कहना है कि बीतें (Kal Ka Mausam) कल सुबह साढ़े आठ बजे से मंगलवार सुबह साढ़े छह बजे के बीच भारी बारिश द