home page

UP में बनेगा एक और 6-लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे, 22 जिलों और 37 तहसीलों से होकर गुजरेगा

UP Expressway : उत्तर प्रदेश में वैसे तो कई एक्सप्रेसवे हैं, पर अब एक सबसे अनोखा एक्सप्रेसवे बनने जा रहा है, जो प्रदेश की कनेक्टिविटी तो बढ़ाएगा ही, इसके अलावा इस एक्सप्रेसवे (UP expressway news) की कई खूबियां भी होंगी। यह 6 लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे प्रदेश के 22 जिलों और 37 तहसीलों से होकर गुजरेगा। आइये जानते हैं इससे जुड़ी पूरी डिटेल।

 | 
UP में बनेगा एक और 6-लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे, 22 जिलों और 37 तहसीलों से होकर गुजरेगा

HR Breaking News : (UP News) उत्तर प्रदेश में कई हाईवे और एक्सप्रेसवे बनाए जा रहे हैं। प्रदेश के अधिकतर जिलों को कनेक्ट करने वाले कुछ एक्सप्रेसवे से वाहन हाई स्पीड से फर्राटा भर रहे हैं। अब उत्तर प्रदेश में एक और 6 लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे (UP greenfield expressway) बनाया जाएगा। यह राज्य के 22 जिलों व 37 तहसीलों से होकर गुजरेगा। इसके लिए तमाम प्रक्रियाएं शुरू कर दी गई हैं।

नए एक्सप्रेसवे की इतनी है लंबाई-


उत्तर प्रदेश में अब गोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे (Gorakhpur-Shamli Expressway) बनाया जाएगा। ये प्रदेश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे होगा। इससे पहले गंगा एक्सप्रेसवे ही उत्तर प्रदेश में सबसे लंबा एक्सप्रेसवे (UP longest expressway) है। यह 594 किलोमीटर लंबा है जबकि गोरखपुर शामली एक्सप्रेसवे (New expressway in UP) करीब 700 किलोमीटर लंबा होगा। 

12 घंटे का सफर होगा 6 घंटे में तय-


गोरखपुर शामली एक्सप्रेसवे (Gorakhpur-Shamli Expressway news) बनने से उत्तराखंड के मसूरी शहर तक का सफर आसान हो जाएगा। इसके बनने से पूर्वी और पश्चिमी यूपी के बीच की दूरी 200 किलोमीटर कम हो जाएगी। इससे 12 घंटे का सफर घटकर 6 घंटे रह जाएगा। यह उत्तर प्रदेश (UP latest news) का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे होगा, जो 22 जिलों व 37 तहसीलों से होकर गुजरेगा।


प्रदेश को मिलेगी नई कनेक्टिविटी-


पूर्वी यूपी के गोरखपुर से शुरू होकर पश्चिमी यूपी के शामली तक जाने वाले इस एक्सप्रेसवे (expressway news) से प्रदेश को नई कनेक्टिविटी मिलेगी। इसके बनने से गोरखपुर से शामली तक की दूरी 200 किलोमीटर कम हो जाएगी। फिलहाल गोरखपुर से शामली तक 12 घंटे लगते हैं, लेकिन यह नया एक्सप्रेसवे (UP me nya expressway) शुरू होने से केवल 6 घंटे में ही सफर तय हो जाएगा।

सबसे लंबा एक्सप्रेसवे


700 किलोमीटर लंबा गोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे (Gorakhpur-Shamli Expressway) 6 लेन ग्रीनफील्ड कॉरिडोर होगा। इस समय पश्चिमी यूपी के लोगों को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे (Agra-Lucknow Expressway) से गोरखपुर जाना पड़ता है। हालांकि इस नए एक्सप्रेसवे बनने के बाद यह दूरी 200 किलोमीटर कम हो जाएगी, जिससे यात्रा का समय करीब छह घंटे कम हो जाएगा।

इन जिलों से होकर गुजरेगा नया एक्सप्रेसवे-


गोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे पूर्वी व पश्चिमी यूपी को जोड़ेगा। यह 22 जिलों से होकर गुजरेगा, इससे बहराइच, लखनऊ (lucknow news), सीतापुर, शाहजहांपुर, हरदोई, बदायूं, रामपुर, मुरादाबाद, बरेली, संभल, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, बिजनौर, अमरोहा, मेरठ, सहारनपुर, आगरा, मुजफ्फरनगर और शामली (shamli expressway kab bnega) जिले आपस में कनेक्ट होंगे।


डीपीआर की जा रही तैयार-


गोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे के लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार की जा रही है। इसके बाद मुआवजा राशि तय करते हुए भूमि अधिग्रहण का काम शुरू होगा।  करीब 35,000 करोड़ रुपये से इस एक्सप्रेसवे (UP expressway news) का निर्माण किया जाएगा। इस एक्सप्रेसवे के निर्माण के  लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने कंसल्टेंट नियुक्त किया है। जल्द ही बाकी की प्रक्रियाएं भी पूरी की जाएंगी।

गोरखपुर से हरिद्वार पहुंच सकेंगे 8 घंटे में- 


इस नए एक्सप्रेसवे के बनने से उत्तराखंड (Uttarakhand news) के हरिद्वार-मसूरी जाने तक का सफर आसान हो जाएगा। गोरखपुर से शामली 6 घंटे में व आगे हरिद्वार 2 घंटे में ही पहुंच सकेंगे। इस तरह से गोरखपुर से हरिद्वार (Gorakhpur to Haridwar root) तक सिर्फ 8 घंटे में पहुंचा जा सकता है। 

प्रदेश में बढ़ेंगे रोजगार के अवसर -


गोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे (Gorakhpur-Shamli Expressway) के बनने से उत्तर प्रदेश में रोजगार के नए अवसर बढ़ेंगे। इससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था में भी सुधार होगा। इसके बनने से प्रदेश का औद्योगिक, आर्थिक और पर्यटन क्षेत्र में तेजी से विकास होगा। राजस्व में बढ़ौतरी करने में भी यह एक्सप्रेसवे (new expressway in UP) मील का पत्थर साबित होगा।