Mandi Bhav : सोयाबीन, धान और चने में बंपर तेजी, गेहूं में आई गिरावट
Mandi Bhav : देश की मंडियों में इस समय फसलों के भाव में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। जहां एक और सोयाबीन, धान व चने में जबरदस्त तेजी दर्ज की जा रही है बाजारों में फसलों की मजबूत मांग और सीमित आवक होने की वजह से रेट सातवें आसमान पर जा पहुंचे हैं। वहीं गेहूं में गिरावट आई है। गेहूं का भाव नए न्यूनतम समर्थन मूल्य से नीचे आ गया है। आईये नीचे खबर में जानते हैं आज का ताजा मंडी भाव -
HR Breaking News - (Aaj Ka mandi Bhav)। देश की लगभग सभी मंडियों में आए दिन फसलों के भाव अपडेट होते हैं। आज 16 जनवरी को सोयाबीन, धान, चने और गेहूं की कीमतों में बड़ा बदलाव हुआ है। सोयाबीन, धान और चने में जबरदस्त उछाल आया है। इससे किसानों को खूब लाभ हो रहा है। हालांकि, चने की नई फसल मंडियों में पहुंचने के लिए अभी तैयार नहीं हुई है। आज चना 4800 से 5301 रुपये प्रति क्विंटल (chana mandi rate) बिक रहा है। बाजार जानकारों का कहना है कि जब तक बाजार में चने की नई फसल नहीं आती है रेट और भी बढ़ सकते हैं। फसलों के भाव में हो रही बढ़ौतरी के पीछे कई अहम कारक हैं।
सोयाबीन की बात करें तो तेल मिलों की बढ़ी हुई मांग और सीमित आवक के चलते इसके भाव में उछाल आया है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिल रहे सकारात्मक संकेत भी सोयाबीन के रेट (Soybean Mandi rate) को सपोर्ट कर रहे हैं। आज सोयाबीन का भाव 3500 रुये प्रति क्विंटल है। वहीं धान के बाजार में भी तेजी बनी हुई है। खरीफ सीजन के बाद सरकारी खरीद और निर्यात की मांग बढ़ने से इसके भाव में तेजी दर्ज की जा रही है।
गेहूं की कीमतों में गिरावट -
गेहूं की कीमतों (Gehu ka bhav) में पिछले काफी दिनों से तेजी देखने को मिल रही है। लेकिन अब बढ़ती कीमतों पर ब्रेक लग गया है। गेहूं के रेट अब गिरने लगे हैं। राजस्थान की मंडियों में गेहूं का भाव गेहूं 2550 से 2601 रुपये प्रति क्विंटल चल रहा है, जबकी धान सुगन्धा 2400 से3001 रुपये प्रति क्विंटल, 1509 धान 3000 से 3351 रुपये प्रति क्विंटल बिक रहा है। इसके अलावा, 1847 धान (Paddy Market Rate) 2800 से 3351, 1718-1885 धान 2600 से 3701, पूसा-1 धान 2400 से 3700, 1401 धान -3400 से 3750, धान दागी 1200 से 2600 रुपये प्रति क्विंटल बिक रहा है।
खाद्य तेल का ताजा भाव -
सोया रिफाइंड फॉर्च्यून 2340
चंबल 2295 रुपए प्रति टिन
सदाबहार 2180 रुपए प्रति टिन
लोकल रिफाइंड 2090 रुपए प्रति टिन
दीप ज्योति 2200 रुपए प्रति टिन
सरसों स्वास्तिक 2560 रुपए प्रति टिन
अलसी 2370 रुपए प्रति टिन
चावल व दाल का रेट -
बासमती चावल 7000 से 8500 रुपये प्रति क्विंटल
मूंग दाल 8300 से 8700 रुपये प्रति क्विंटल
मोगर 9200 से 9600 रुपये प्रति क्विंटल
चना दाल 6500 से 6700 रुपये प्रति क्विंटल
तुअर दाल 84000 से 11600 रुपये प्रति क्विंटल