Haryana Mandi Update हर रोज मंडी में पहुंच रहा हजारों क्विंटल आलू, जानिए कीमतों पर कितना होगा असर

Haryana Mandi Updateअनाज मंडी में आलू की बंपर आवक हो रही। रोजाना हजारों क्विंटल आलू बिकने के लिए हरियाणा की मंडियों में पहुंच रही। मंडी में आलू की आवक बढ़ने से आढ़ती उत्साहित। मजदूर वर्ग में खुशी मिल रहा रोजाना रोजगार।
 

Haryana Mandi Update मौसम साफ होते ही पिपली अनाज मंडी में आलू की बंपर आवक हो रही है। रोजाना मंडी में हजारों क्विंटल आलू बिकवाली के लिए पहुंच रहा है। मंडी में आलू की आवक बढ़ने से आढ़ती उत्साहित हैं तो मजदूर वर्ग भी खुश हैं। मजदूरों को रोजाना काम मिल रहा है। इसके अलावा पिपली मार्केट कमेटी की मार्केट फीस में भी बढ़ोतरी हो रही है। मार्च के पूरे महीने में पिपली अनाज मंडी में आलू की आवक रहेगी

 

यह भी जानिए


बता दें कि पिपली अनाज मंडी प्रदेश की एकमात्र ऐसी मंडी है जहां पर सबसे ज्यादा आलू बिकने के लिए पहुंचता है। मंडी में आलू बेचने के लिए प्रदेश के अलावा पंजाब के किसान भी पहुंचते हैं। हालांकि पिछले दिनों बेमौसमी बरसात के चलते कई दिन तक आलू बिका नहीं और ना ही आलू मंडी में पहुंचा। जैसे ही मौसम सामान्य हुआ, अनाज मंडी में आलू की आवक बढ़ गई। इस बार पिछले सीजन की अपेक्षा अनाजमंडी में आलू की ज्यादा आवक है।

 

यह भी जानिए


डायमंड व पुखराज किस्म को खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे व्यापारी

पिपली अनाज मंडी के पूर्व प्रधान एवं संरक्षक राजीव गोयल ने बताया कि इस समय मंडी में आलू 400 रुपये से 600 रुपये प्रति क्विंटल बिक रहा है। आलू की किस्म डायमंड, पुखराज 57,58 व एलआर की किस्म यहां पर बिकने के लिए ज्यादा आ रही है। इसमें से डायमंड और पुखराज को व्यापारी खरीद करने में प्राथमिकता दे रहे हैं। इस बार आलू की बंपर आवक हुई है।

यह भी जानिए


अब तक मंडी में आ चुका है 8.24 लाख क्विंटल आलू : राहुल मेव

मार्केट कमेटी पिपली के सचिव राहुल मेव ने बताया कि अब तक मंडी में 8.24 लाख क्विंटल आलू बिक चुका है। अभी भी रोजाना हजारों क्विंटल आलू बिकने के लिए मंडी में पहुंच रहा है। प्राइवेट व्यापारी आलू को खरीदने में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं। आलू की खरीद पर मार्केट कमेटी को मार्केट फीस के रूप में अब तक 45 लाख रुपये मिल चुके हैं। अभी संभावना है कि पूरा मार्च का महीना आलू बिकने के लिए मंडी में पहुंचेगा।