MP Ka Mausam :  इन ज़िलों में मूसलाधार बारिश, जानिए अगले 4 दिन के मौसम का हाल 

इन दिनों पूरे देश में मानसून छाया हुआ है और देश के हर एक राज्य में बारिश हो रही है | बारिश होने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है | MP में भी इन दिनों मानसून आपने चरम पर है | मौसम विभाग ने बताया है की मध्यप्रदेश के इन ज़िलों में मूसलाधार बारिश होने वाली है | आने वाले 4 दिन कैसा  रहेगा मौसम , आइये जानते है

 
p[]

HR Breaking News, New Delhi : बाकी देश की तरह भी MP के लोग गर्मी से काफी परेशान हो गए थे और आखिरकार मानसून के आ जाने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है | मध्य प्रदेश में मानसून आने के बाद लगातार बारिश का दौर जारी है. ऐसे में मोसम विभाग का कहना है कि अगले चार दिन तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा. कहीं तेज बारिश तो कहीं हल्की बौछारें होंगी.  मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में दो स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव है, जिसकी वजह से पूरे प्रदेश में बारिश का दौर जारी है.

हालांकि, कुछ जिलों में झमाझम बारिश हो रही है, तो कुछ जिलों में बूंदाबांदी हो रही है. जबकि कुछ शहरों में सिर्फ बादल छा रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार आगामी चार दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश के श्योपुरकलां, भोपाल, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, विदिशा, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, सागर, पन्ना, मंडला में बारिश का अलर्ट है, जबकि उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, सहित अन्य जिलों में हवा आंधी की संभावना है.

UP Ka Mausam : आज यूपी के इन जिलों में भारी बारिश को लेकर जारी रेड अलर्ट, कई जगहों पर स्कूल बंद का आदेश


तापमान में भी आया अंतर
इधर दिन और रात के तापमान में अब 6 से 7 डिग्री का ही अंतर चल रहा है. बुधवार को पचमढ़ी का अधिकतमान तापमान 26.0 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम 19.8 डिग्री रहा. इसी तरह रायसेन में 28.0-21.5, सिवनी में 28.2-23.0, नरसिंहपुर में 29.0-21.2, मंडला में 29.5-20.6, मलाजखंड में 29.5-22.6, धार में 30.1-23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. 

वहीं छिंदवाड़ा में 30.1-23.0, सागर में 30.4-22.4, बैतूल में 30.7-22.5, नौगांव में 30.8-26.3, खंडवा में 31.1-24.0, उमरिया में 31.5-25.9, नर्मदापुरम में 32.0-24.8, रतलाम में 32.0-24.0, रीवा में 32.4-26.5, शाजापुर में 32.5-24.3, खरगोन में 33.0-22.0, सतना में 33.3-26.2, सीधी में 33.4-27.2 डिग्री रहा.

टीकमगढ़ में 34.0-26.3, गुना में 34.1-24.9, खजुराहो में 34.8-27.6 और दमोह का अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 26.0 डिग्री रहा. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले 15 दिन मध्यप्रदेश में मानसून अपने चरम पर रहेगा और लगभग सभी जिलों में जोरदार बारिश की संभावना बनी हुई है.

UP Ka Mausam : आज यूपी के इन जिलों में भारी बारिश को लेकर जारी रेड अलर्ट, कई जगहों पर स्कूल बंद का आदेश