UP Ka Mausam : आज यूपी के इन जिलों में भारी बारिश को लेकर जारी रेड अलर्ट, कई जगहों पर स्कूल बंद का आदेश
UP Weather Alert : मॉनसून अब कई राज्यों में अपना रौद्र रूप दिखाने लगा है। कई राज्यों में तो लोगों को तपती लू से राहत मिली है तो कई राज्यों की सड़के पानी में तर हो गई है। भारी बारिश के चलते कई काम भी बाधित हो रहे है। कई जगहों पर स्कूल बंद (school closed in UP due to rain) का आदेश भी जारी कर दिया है। ये इसलिए भी है क्योंकि हाल ही में मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया है। आइए नीचे खबर में जान लें कहां कहां होगी भारी बारिश...

HR Breaking News, Digital Desk - UP Weather Update- यूपी में मानसून दस्तक दे चुका है और इसी के साथ ही बारिश का सिलसिला जारी हो चूका है। इसी कड़ी में आज यानि कि 4 जुलाई यानी गुरुवार को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में अधिकतर जगहों पर बारिश होने के साथ ही गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। इस दौरान दोनों हिस्सों में कहीं कहीं पर भारी से बहुत भारी बारिश, बादल गरजने और बिजली गिरने की प्रबल संभावना (up rain alert) है। गुरुवार को मिर्जापुर, संतरविदास नगर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, रायबरेली, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, हमीरपुर में भारी बारिश के आसार (UP me baarish) है।
यूपी के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
मौसम का हाल बताते हुए मौसम वैज्ञानिक (weather forecast) अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश में जारी सक्रिय मानसून परिस्थितयों के कारण ज्यादातर स्थानों पर बादल छाये हुए हैं। अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ तराई और उससे लगे हुए स्थानों पर कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक मानसून द्रोणी के थोड़ा दक्षिण में अपनी सामान्य स्थिति की ओर खिसकने के साथ ही आगामी 4-5 दिनों के दौरान प्रदेश के मध्यवर्ती, दक्षिणी हिस्सों में भी बारिश की तीव्रता और क्षेत्रफलीय वितरण बढ़ने से प्रदेश में ज्यादातर स्थानों पर अच्छी वर्षा होने के साथ कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना (chances of heavy rain) है।
लखनऊ में जोरदार बारिश के आसार
इसके अलावा राजधानी लखनऊ में भी बारिश (rain alert) की तीव्रता बढ़ने और मध्यम वर्षा होने की संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से कम रहने की संभावना है। हालांकि नमी की प्रचुरता के कारण उमस की स्थितियां जारी रहने की संभावना भी बनी हुई है। उन्होंने बताया कि बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर और आजमगढ़ में बादल गिरने और बिजली गिरने के आसार है। साथ ही मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव और लखनऊ में भी बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना (possibility of lightning) है।
कई जिलों में बिजली गिरने की संभावना
वहीं, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, मधुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना है। इस बीच मौसम विभाग ने यूपी में चार दिनों के लिए अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया (rain red alert in UP) है।
इन जिलों में स्कूल बंद का आदेश
बता दें कि गोरखपुर जिले में 8वीं तक के स्कूल 6 जुलाई तक के लिए बंद कर दिए गए हैं। डीएम कृष्णा करूणेश ने इस संबंध में बुधवार को आदेश जारी किए। दरअसल, मौसम विभाग ने 3 से 6 जुलाई के बीच जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में डीएम ने सभी स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए हैं। वहीं सीतापुर जिले में 4 जुलाई को कक्षा 8वीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। अतिवृष्टि और स्कूलों में जलभराव को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से निर्णय लिया गया है। हालांकि शिक्षक स्कूल में मौजूद रहेंगे। सीतापुर जिले में दो दिन से लगातार बारिश हो रही (school closed due to heavy rain) है।
यूपी की नदियों का जलस्तर खतरे की घंटी
यूपी के राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में प्रदेश के सभी तटबन्ध सुरक्षित हैं, कहीं भी किसी प्रकार की चिन्ताजनक परिस्थिति नहीं है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में 16.9 मिमी औसत वर्षा हुई है, जो सामान्य वर्षा से 5.7 मिमी के सापेक्ष 296.5 प्रतिशत है। इस प्रकार प्रदेश में 1 जून, 2024 से दिनांक 2 जुलाई, 2024 तक 102.8 मिमी औसत वर्षा हुई, जो सामान्य वर्षा 112.5 मिमी के सापेक्ष 91.4 प्रतिशत (safety from weather conditions) है।
बीते 24 घंटे में हुई 5 लोगों की मौत
राहत आयुक्त ने बताया कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश के 13 जनपदों (बिजनौर, महराजगंज, बरेली, संत कबीर नगर, शाहजहांपुर, बस्ती, बदायूं, मुरादाबाद, रामपुर, गोरखपुर, बाराबंकी, बलिया एवं पीलीभीत) में 30 मिमी या उससे अधिक वर्षा दर्ज की गई है। प्रदेश में कोई भी नदी खतरे के जलस्तर से ऊपर नहीं बह रही है। वहीं 24 घण्टों में 5 जनहानियां हुई हैं जिसके सापेक्ष जनपदों को मृत व्यक्तियों के परिजनों को तत्काल राहत राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गए (weather alert) हैं।