दिल्ली-एनसीआर में फिर होगी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
HR Breaking News, Digital Desk- (Delhi-NCR Weather Update) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में हुई झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली है। दिल्ली में न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.5 डिग्री कम है।
दिल्ली में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, एक ताजे पश्चिमी विक्षोभ के दस्तक देने से दिल्ली और एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में हल्की बारिश होने के आसार बन रहे हैं। (today weather update)
मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली के साथ ही एनसीआर के इलाकों में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक आज दिल्ली के साथ ही NCR के इलाकों में बादल छाए रहने और एक या दो बार हल्की बारिश या बूंदाबांदी के आसार हैं। इसके बाद तीन दिन यानी 3, 4 और 5 अक्टूबर को दिल्ली एनसीआर में बारिश नहीं होगी।
मौसम विभाग के अनुसार, 4 अक्टूबर से एक नया तीव्र पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा, जिससे यहां के विभिन्न इलाकों पर तगड़ा असर पड़ने की संभावना है।
इसके साथ ही, पूर्वोत्तर अरब सागर (Northeast Arabian Sea) और सौराष्ट्र तट पर बने निम्न दबाव के क्षेत्र से जुड़े साइक्लोनिक सर्कुलेशन (Cyclonic circulation) के कारण एक ट्रफ पूर्वी राजस्थान से दक्षिण-पश्चिम यूपी तक बनी हुई है। इसका प्रभाव मैदानी इलाकों में भी देखा जा रहा है। कुल मिलाकर, मौसम में बड़ा बदलाव आने वाला है।
मौसम विभाग ने 6 और 7 अक्टूबर को दिल्ली एनसीआर में मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान जारी किया है। इस दौरान आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। दिल्ली एनसीआर (Delhi-NCR Update) में 6 और 7 अक्टूबर को विभिन्न स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई गई है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक की स्पीड से तेज हवाएं चलने का अनुमान है।