Rajasthan Mausam : राजस्थान के इन 19 जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट 

Rajasthan weather : राजस्थान में एक बार फिर से मानसून एक्टिव हो गया है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में राज्य के अलग-अलग जिलों में अति भारी बारिश के चेतावनी जारी की है। इसके अलावा, कई जिलों में येलो और रेड अलर्ट भी जारी किया है। चलिए जानते हैं जुलाई के आखिरी दिनों में कैसा रहेगा राजस्थान का मौसम। 

 

HR Breaking News - (Rajasthan Rain Alert)। राजस्थान में मानसूनी बारिश की गतिविधियों में तेजी आई है। पिछले काफी दिनों से राज्य में मानसून एक्टिव है और अति भारी बारिश देखने को मिल रही है। हाल ही में मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान (Rajasthan ka Mausam) के दौसा, अजमेर, करौली और सीकर जिले में अत्यधिक बारिश होने से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। दौसा जिले में 25 जुलाई को लगातार दो-तीन घंटे मूसलाधार बारिश होने से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। 

 

 

रिपोर्ट के अनुसार (IMD Rain Alert) दौसा में 158 एमएम (Mm) बारिश रिकॉर्ड की गई है, जिससे कई कॉलोनी में जल भराव हो गया है और सड़कें पूरी तरह से पानी में डूबने से यातायात ठप हो गया है। मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी करते हुए बताया कि राजस्थान में आंधी तूफान और पानी वाला मौसम अगले कई दिनों तक बना रहेगा।


26 जुलाई तक के लिए बड़ी घोषणा - 

राजस्थान (Rajasthan Mausam) के अजमेर जिले में भी पिछले काफी दिनों से मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। मानसूनी गतिविधियां तेज होने के कारण लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। ऐसे में जिला कलेक्टर ने 26 जुलाई तक सभी सरकारी और निजी स्कूलों की छुट्टियां घोषित की है। वहीं लोगों को खराब मौसम के चलते सावधान रहने की सलाह दी है। मौसम विभाग (Mausam update) का अनुमान है की राजस्थान के अलग-अलग जिलों में आने वाले दो से तीन दिनों में गरज चमक के साथ बहुत तेज बारिश हो सकती है।

यहां हुई 747 एमएम बारिश - 


मौसम विभाग (kal ka Mausam)  की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 5 दिनों के बाद राजस्थान के जिलों में जोरदार बारिश की शुरुआत हुई है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों तक राजस्थान के सभी जिलों में अच्छी बारिश होने की संभावना है। वहीं, जयपुर ग्रामीण के रेनवाल में 2 घंटे तेज बारिश रिकार्ड की गई है।  करौली के जिले में 24 घंटे में औसत 32.8 एमएम (MM) बारिश दर्ज की गई है। करौली के शहर में 61 MM हुई है। इस मानसून सत्र में करौली में 747 एमएम बारिश हुई है जो की सामान्य से बहुत ज्यादा है।

19 जिलों में अत्यधिक बारिश का अलर्ट - 

मौसम विभाग (Kal ka Mausam) के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार राजस्थान के 12 जिलों में अति भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, 19 जिलों में बहुत तेज बरसात होने वाली है। इसमें 12 भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, बूंदी, जलवाड़ा, कोटा, सवाई माधोपुर, प्रतापगढ़, दौसा, जयपुर, बांसवाड़ा और टोंका जिले शामिल हैं।

इन जिलों में मौसम विभाग (IMD Rain Alert) ने रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, धौलपुर, सीकर, करौली, भरतपुर, झुंझुनू, चूरू और नागौर में भी मूसलाधार बारिश देखने को मिल सकती है। इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।