Rajasthan Rainfall Alert : राजस्थान में गरज चमक के साथ होगी भारी बारिश, IMD ने बताया 9 अक्टूबर तक कैसा रहेगा मौसम

Rajasthan Weather : पिछले काफी दिनों से राजस्थान के अलग-अलग जिलों से मानसून की विदाई का दौर चल रहा है। इसी बीच मौसम विभाग ने बड़ा अपडेट जारी किया है। राजस्थान में एक बार फिर से मूसलाधार बारिश (IMD Rain Alert) होने वाली है। आईएमडी ने 9 अक्टूबर तक के मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। चलिए विस्तार से जानते हैं मौसम का हाल।

 

HR Breaking News - (Rajasthan ka mausam)। उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों से मानसून की विदाई हो चुकी है। पिछले 10 दिनों से बहुत कम बारिश हुई है जिसकी वजह से अब एक बार फिर भयंकर गर्मी पड़ने लग गई है। सुबह की शुरुआत तेज धूप के साथ होती है, जिसकी वजह से तापमान (Aaj ka mausam) में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है और उमस भरी गर्मी ने लोगों को सताना शुरू कर दिया है। इसी बीच राजस्थान का मौसम करवट बदलने जा रहा है। मौसम विभाग ने अगले दो सप्ताह तक बारिश और तापमान को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है।

राज्यों में शुष्क बना रहेगा मौसम-

मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार 27 सितंबर से कोटा और उदयपुर के संभाग के दक्षिण पूर्वी हिस्सों (Rajasthan weather update) में गलत चमक के साथ जोरदार बारिश होने वाली है। इसके अलावा अन्य भागों में मौसम शुष्क बना रहेगा।

इन राज्यों में होगी बरसात-

आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार 28 सितंबर से लेकर 3 अक्टूबर के बीच राज्य के पूर्व दक्षिण पूर्व और दक्षिणी जिलों में गरज चमक के साथ बरसात होने की संभावना है। वहीं दक्षिण पूर्व इलाकों में इस दौरान सामान्य से अधिक बारिश (Heavy rain alert) होने के आसार हैं, जबकि अन्य अधिकांश हिस्सों में बरसात सामान्य से कम होगी। इसका मतलब ये है कि प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होगी तो वहीं कई जिलों में अति भारी बारिश देखने को मिलेगी। इससे मौसम (IMD Rain alert) सुहावना होगा और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी।

होगी समान्य से ज्यादा बरसात-

मौसम विभाग का कहना है कि 3 अक्टूबर से 9 अक्टूबर के बीच यानी महीने के दूसरे सप्ताह में राज्य के कुछ भागों में सामान्य से ज्यादा बारिश (Heavy rain alert) होने के संकेत मिल रहे हैं।

राजस्थान में इतना रहेगा पारा-

राजस्थान में तापमान की बात करें तो यहां 25 सितंबर से 2 अक्टूबर तक अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा रहेगा। इस दौरान उमस भरी गर्मी (Weather forecast) परेशान कर सकती है। हालांकी दूसरे सप्ताह में बारिश का नया दौर शुरू होने से तापमान में गिरावट आएगी और मौसम सुहावना होगा।

अधिक बारिश का अलर्ट जारी-

मौसम विभाग का कहना है कि सितंबर के आखिरी सप्ताह और अक्टूबर के पहले सप्ताह में राजस्थान के कई हिस्सों में मेघ गर्जन और बिजली चमकने के साथ एक बार फिर से जोरदार बारिश होगी। मौसम विभाग (IMD Alert) ने अगले महीने की शुरुआत के साथ ही अधिक बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।