Gurugram में सिटी बसों का किराया बदला, जान लें किस रूट पर लगेंगे कितने रुपये, पढ़ें पूरी लिस्ट
Gurugram Bus Fare : हरियाणा सरकार ने हाल ही में बसों के किराये की नई लिस्ट जारी कर दी है। अब गुरुग्राम में सिटी बसों का किराया बदला जाने वाला है। ऐसे में जो भी लोग रोजाना सिटी बस से सफर करते हैं उनकी जेब पर गहरा प्रभाव पड़ा है। आइए जानते हैं किस रूट पर कितना किराया लगने वाला है। जान लें पूरी लिस्ट।
HR Breaking News - (Gurugram City Bus New Fare)। गुरुग्राम में ट्रांसपोर्ट सुविधाओं में बदलाव किया गया है अब यहां सफर करना काफी आसान हो जाएगा दर्शन हाल ही में सरकार में सिटी बसों किराए में बड़ा बदलाव कर दिया है। बता दें कि यह नई किराए दरें 24 सितंबर से लागू हो गई है मौजूदा समय में गुरुग्राम के 23 मार्गो पर 150 आधुनिक पर्यावरण अनुकूल बेस चल रही है।
बता दें कि गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन सिटी बस लिमिटेड (GMCBL) ने शहर में अपनी सभी मार्गों पर नया बस किराया लागू कर दिया है। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक नई लागू की गई किराया योजना में 6 किलोमीटर तक यात्रा करने वाले यात्रियों को अब सिर्फ 10 ही देने पड़ेंगे। 6 km से ज्यादा और 13 km तक की यात्रा करने वाले यात्रियों को अब सिर्फ 20 का भुगतान करना होगा। वहीं, 13 किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा के लिए 30 का किराया लगेगा। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया है कि बसों के नया किराया योजना (Buses new fare plan) 24 सितंबर से लागू हो गई है।
23 मार्गो पर 150 बसों का संचालन -
बसों के किराए (Buse fares Update) में बदलाव करने का मकसद शहरी बस सेवाओं को यात्रियों के लिए अधिक किफायती बनाना है। मौजूदा समय में जीएमसीबीएल (GMCBL) शहर के प्रमुख आवासीय और व्यावसायिक केंद्रों को कवर करते हुए 23 मार्गो पर 150 आधुनिक पर्यावरण अनुकूल बसों को संचालित करता है। इन बसों में सफर करने के लिए यात्री अब एप जरिए टिकट बुक कर सकते हैं और एप से ही आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
GMCBL बेड़े में शामिल की जाएंगी नई EV बसें -
हाल ही में सामने आई रिपोर्ट के अनुसार जीएमसीबीएल (GMCBL) बड़े में नई इलेक्ट्रिक बसों को शामिल कर सकता है, जिससे शहर में सार्वजनिक परिवहन सेवाओं को और मजबूती मिलेगी। जीएमसीबीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विश्वजीत चौधरी ने यात्रियों के लिए बस किराए को पर दर्शित और सुविधा के अनुसार करने के लिए हाल ही में अपडेट किया है।
इस वजह से किया गया किराये में बदलाव -
दरअसल, निजी वाहनों से लोगों की निर्भरता को कम करने के लिए जीएमसीबीएल (GMCBL) की किराए को काम किया है ताकि शहर से ट्रैफिक जाम को काफी काम किया जा सके। लोग निजी वाहन की जगह बसों में सफर कर सकें। उन्हें सिटी बसों में हर प्रकार की सुविधा मिले। इसके लिए जीएमसीबीएल (GMCBL) समय-समय पर बसों के किराए और अन्य नियमों को लेकर बदलाव करता रहता है।
