Rajasthan Weather : राजस्थान में अजमेर, जोधपुर सहित 21 जिलों में होगी घनघोर बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

Rajasthan Weather : वैसे तो देश भर में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ लग रहा है। दिन के समय में गर्मी ओर रात के समय में ठंडक का एहसास होना शुरु हो गया है। अगर बात करें राजस्थान के मौसम की तो राजस्थान (Rajasthan Ka Mausam) में मौसम विभाग ने अजमेर, जोधपुर सहित 21 जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। आइए खबर में जानते हैं राजस्थान के मौसम के बारे में।

 

HR Breaking News : (Rajasthan Weather) अब मौसम में बदलाव के चलते रात के समय सर्दी का अहसास होने लगा है। दिन के तापमान में काफी गिरावट आई है और रात का तापमान भी डाउन हुआ है।  मानसून की विदाई के बाद भी राजस्थान में बारिश (Rajasthan Me Barish) पर ब्रेक नहीं लग रहा है। मौसम विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों में तेज बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।

अगले तीन दिनों तक कैसा रहेगा मौसम 


मौसम विभाग का कहना है कि कल रविवार 5 अक्टूबर से बारिश का दौर ओर ज्यादा हो सकता है। विभाग का कहना है कि रविवार और सोमवार को राजस्थान के सभी जिलों में तेज बारिश के आसार है। आज शनिवार 4 अक्टूबर को राजस्थान के 21 जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। बारिश का दौर पिछले तीन दिन से जारी रहा है और अगले तीन दिन तक जारी रहने का पुर्वानुमान जारी किया गया है।


किन जिलों में जमकर बरसेंगे मेघा


मौसम विभाग का कहना है कि आज 4 अक्टूबर को प्रदेश के 21 जिलों में बारिश के आसार है। बता दें कि बारिश (Rajasthan Rain Alert ) की संभावना वाले ज्यादातर जिले पूर्वी राजस्थान के हैं, लेकिन पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, बालोतरा और जोधपुर में भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

इसके साथ ही कई जिलों में तेज बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, ब्यावर, भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, करौली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सलूंबर, सिरोही, उदयपुर, बालोतरा, बाड़मेर, जालौर, जोधपुर और पाली जिले शामिल है।

कब तक जारी रहेगा बारिश का सिलसिला


मौसम विभाग का कहना है कि  बंगाल की खाड़ी में नया पश्चिमी विक्षोभ (New western disturbance)  एक्टिव होने से राजस्थान सहित कई राज्यों में बारिश देखी जा रही है। राजस्थान के अलावा ओडिशा, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात, मध्य प्रदेश के कई जिलों में भी बारिश दर्ज की जा रही है। पश्चिमी विक्षोभ का असर अगले चार दिन तक और रहने वाला है। आने वाले दो दिनों तक राजस्थान में मंगलवार तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है।

कहां कितना रहा है तापमान


आज 4 अक्टगूर को भी राजस्थान (Rajasthan Weather Forecast) के भी जिलों का तापमान सामान्य से कम दर्ज किया गया। सर्वाधिक तापमान गंगानगर जिले में 36.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है, जो कि सामान्य तापमान से 1 डिग्री सेल्सियस कम है। वहीं, बीकानेर में 36.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है, जबिक जैसलमेर में 36.4 डिग्री सेल्सियस और लूणकरणसर में 36.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है। जयपुर में दिन का तापमान (Rajasthan Weather Temprature) 31.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है, जोकि सामान्य से 2.7 डिग्री सेल्सियस कम है।