Rajasthan ka Weather : राजस्थान के इन जिलों में स्कूल बंद, 72 घंटे अलग-अलग जिलों के लिए तगड़ी ठंड का अलर्ट

Rajasthan Mausam : वर्तमान में उत्तर भारत के कई राज्यों में भयंकर ठंड का कहर देखने को मिल रहा है। ऐसे में राजस्थान में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं, मकर संक्रांति तक राजस्थान में ठंड से राहत मिलने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। इस बीच प्रशासन की ओर से स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। जयपुर, चूरू और सीकर में तापमान भी बेहद कम बना हुआ है। 
 

HR Breaking News (Weather Alert Rajasthan) अभी तो कुछ दिनों से राजस्थान के कई शहर शीतलहर का सामना कर रहे हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आगामी एक सप्ताह तक प्रदेश में मौसम शुष्क बना रह सकता है। वहीं, आने वाले एक-दो दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में सुबह  घना कोहरा छाने  की आशंका विभाग ने जताई है। ऐसे में कई क्षेत्रों में शीतलहर का कहर जारी रहने का भी अनुमान है। मौसम विभाग की ओर से अलर्ट भी जारी किया गया है। 

 


मौसम विभाग के मुताबिक (Weather Alert) आने वाले कुछ दिनों में उत्तरी राजस्थान में तापमान और ज्यादा कम हो सकता है। प्रदेश के उत्तरी भागों में तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिल सकती है। वहीं, इस दौरान कुछ क्षेत्रों में शीतलहर चलने की भी संभावना है। वहीं, कोहरे के चलते दृश्यता भी काफी कम रह सकती है। मौसम विभाग ने वाहन चालकों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। 

 

प्रदेश में बीते 24 घंटे में कई क्षेत्रों में हल्की बारिश (Rain Alert) भी हुई है। वहीं, कुछ क्षेत्रों में भयंकर कोहरा छाया रहा है। मौसम विभाग की ओर से राजस्थान व देश के तीन अन्य राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।


मौसम विभाग के मुताबिक आज 10 जनवरी को पश्चिमी राजस्थान व पूर्वी राजस्थान के साथ-साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश व बिहार में भी घना कोहरा छाया रह सकता है। बीते दिन 9 जनवरी को प्रदेश के झुंझुनू क्षेत्र में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई है। वहीं, मौसम केंद्र जयपुर की ओर से आने वाले एक सप्ताह तक प्रदेश में शुष्क मौसम बने रहने की संभावना व्यक्त की गई है।
 


इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट


मौसम विभाग की ओर से कुछ जिलों में कोल्ड डे (Cold Day Alert) होने की संभावना के चलते अलर्ट भी जारी किया गया है। विभाग के अनुसार अलवर, भरतपुर, बूंदी, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनू, करौली, कोटा, कोटपुतली, बहरोड, खैरथल, तिजारा, सवाई माधोपुर, चूरू, टोंक, डीडवाना, कुचामन में कोल्ड डे की स्थिति देखने को मिल सकती है। ऐसे में विभाग की ओर से इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। 

इन जिलों के लिए येलो अलर्ट


इसी के साथ श्री गंगानगर, जैसलमेर, हनुमानगढ़, नागौर, फलौदी, प्रतापगढ़, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, भीलवाड़ा व अजमेर जिले के लिए विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है।