Rajasthan Mausam : राजस्थान में 72 घंटे होगी बारिश दिन तक जमकर बरसेंगे बादल, जान लें 1 हफ्ते कैसा रहेगा मौसम
Rain alert : राजस्थान के लगभग सभी जिलों से मानसून की विदाई हो चुकी और पिछले कई दिनों से बारिश नहीं हुई है, जिसके चलते अब तापमान (Rajasthan weather) बढ़ने लगा और उमस भरी गर्मी सताने लगी है। इसी बीच मौसम विभाग ने अगले तीन-चार दिनों तक राजस्थान में जोरदार बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
HR Breaking News (Rain alert in Rajasthan) राजस्थान के मौसम में बड़ा बदलाव आने वाला है।हाल ही में मौसम विभाग ने अगले 72 घंटे तक अलग-अलग जिलों में गरज चमक के साथ बरसात होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान (Rajasthan weather) के विभिन्न भागों में 5 और 6 अक्टूबर को झमाझम बरसात होगी। इस लिस्ट में बीकानेर, उदयपुर, संभाग, शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं पर हल्की तो कहीं पर अति भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना जताई गई है।
जलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, बारां, कोटा, हनुमानगढ़ और आसपास के क्षेत्र में मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश (IMD rain alert) होने के आसार हैं। दरअसल नए पश्चिमी विश्व के सक्रिय होने के चलते राज्य में पगड़ी बारिश होगी। मौसम विभाग ने 8 अक्टूबर तक बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। वहीं 8 अक्टूबर से अगले 1 सप्ताह तक मौसम शुष्क बना रहेगा।
कल और परसों इन जिलों में होगी बारिश -
मौसम विभाग (IMD Rain Alert) के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक कल यानी 6 अक्टूबर को अलवर, झुंझुनूं, खैरथल-तिजारा, कोटपुलती-बहरोड़, सीकर, बीकानेर, चूरू, डीडवाना-कुचामन, हनुमानगढ़, नागौर और श्रीगंगानगर में मेघगर्जन और ओलावृष्टि की संभावना है. 7 अक्टूबर (रविवार) को अलवर, धौलपुर, दौसा, डीग, धौलपुर, करौली, खैरथल-तिजारा और सवाई माधोपुर में गरज चमक के साथ बहुत तेज बारिश होने की संभावना है।
ठंड की शुरूआत -
मौसम विभाग (Weather Update) के ताजा अपडेट के अनुसार नया पश्चिमी विश्व एक्टिव होने के कारण राज्य के अलग-अलग जिलों में बरसात होगी। राजस्थान के कई हिस्सों में भारी बारिश को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है। दरअसल, राज्य में बरसात होने की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिसकी वजह से अब ठंडक बढ़ने लगी है श्रीगंगानगर (sriganganagar ka mausam) जिले में तापमान में भारी गिरावट आने के साथ अब ठंड का एहसास होने लगा है। शनिवार सुबह ग्रामीण इलाकों और बॉर्डर एरिया में हल्की धुंध महसूस हुई है। वाहनों और पेड़ पौधों पर उसकी बंदे साफ नजर आई। जो गुलाबी ठंड की शुरुआत का संकेत दे रही है। अब जल्द ही राजस्थान समेत देश के अन्य राज्यों में सर्दियों की शुरुआत होने वाली है। सर्दियों की शुरुआत होने वाली है।