Rajasthan Weather Updates : राजस्थान में गुलाबी ठंड ने दी दस्तक, जानिए जयपुर सहित अन्य जिले में कैसा रहेगा मौसम
Rajasthan Weather Updates : राजस्थान में मानसून की विदाई होने के बाद ही राजस्थान में ठंड ने एंट्री दे दी है। अब इस बार राजस्थान में सर्दी की एंट्री सामान्य से पहले और तेजी से हो रही है। इस समय में राजस्थान (Rajasthan Weather Today) के कई जिलों में दिन के समय सर्द हवाएं चलने लगी हैं, वहीं रात में ठंड का असर पहले से काफी बढ़ रहा है। ऐसे में आइए खबर में जानते हैं कि राजस्थान का मौसम कैसा रहने वाला है।
HR Breaking News (Rajasthan Weather) राजस्थान में गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है। मौसम विभाग का कहना है कि राजस्थान (Rajasthan Weather Updates ) में इस बार सर्दी की एंट्री भी जल्द हो रही है। दिन के समय सर्द हवाएं चलने लगी है और रात्रि के समय भी ठंड महसूस की जा रही है। मौसम विभाग का कहना है कि ज्यादा बारिश के चलते और अन्य कारणों से भी सर्दी का आगमन जल्द हो गया है। ऐसे में आइए खबर में जानते हैं कि राजस्थान में जयपुर सहित अन्य जिले में मौसम कैसा रहने वाला है।
इतने घंटो में बढ़ जाएगा सर्दी का असर
बीते दो दिनों लगभग 10 जिलों में 20 डिग्री सेल्सियस से कम तापमान रिकॉर्ड किया गया था, जो अगले दिन बढ़कर 20 हो गई। अब बीते दिनों प्रदेश के चार जिलों को छोड़कर बाकी सभी जिलों का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया है। सिर्फ बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, फलोदी और हनुमानगढ ये जिले ऐसे है, जहां का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस या उससे थोड़ा ज्यादा है। बाकी सभी जिलों का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा है। मौसम विभाग (IMD rain Alert) के अधिकारियों के मुताबिक अगले 48 घंटों में तापमान और नीचे आ सकता है। ऐसे में सर्दी का असर और बढ़ने वाला है।
अन्य जिलों में कैसा रहा तापमान
मौसम एक्सपर्ट का कहना है कि बीते दिनों सबसे कम तापमान सीकर (Sikar Ka Mausam) में रिकॉर्ड किया गया। वहां का तापमान सिर्फ 15.5 डिग्री सेल्सियस पर रहा है। वहीं, अजमेर में तापमान 16.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, झुंझुनूं जिले के पिलानी में 16.3 डिग्री सेल्सियस, दौसा में 16.4 डिग्री सेल्सियस, नागौर (nagore Ka Temprature) में 16.8 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 16.9 डिग्री सेल्सियस, पाली में 17.1 डिग्री सेल्सियस, अंता बारां में 17.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।
किन जिलों में रही ज्यादा ठंड
इसके साथ ही भीलवाड़ा में तापमान (Temperature in Bhilwara) 17.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। जालोर में 18.0 डिग्री सेल्सियस, प्रतापगढ़ में 18.1 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 18.4 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 18.4 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 18.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया है। इसके अलावा लूणकरणसर में 18.7 डिग्री सेल्सियस, करौली में 18.9 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर (temperature in jodhpur) शहर में 19.1 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 19.4 डिग्री सेल्सियस और श्रीगंगानगर में 19.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है।