दिल्ली-NCR में पड़ेगी कड़ाके की सर्दी, IMD ने जारी किया अलर्ट
Delhi NCR Weather :दिल्ली एनसीआर में मौसम का मिजाज बदला हुआ लग रहा है। अब इन दिनों दिल्ली में लोगों को सुबह-शाम ठंड का एहसास हो रहा है। मौसम विभाग ने दिल्ली के मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा है कि दिल्ली (Delhi NCR Weather ) में अब कड़ाके की सर्दी पड़ने वाली है, जिसको लेकर आईएमडी ने अलर्ट जारी कर दिया है।
HR Breaking News (Delhi NCR) दिल्ली-एनसीआर में ठंड का सिलसिला अब शुरूहो गया है और आईएमडी के मुताबिक दिल्ली में कड़ाके की सर्दी बढ़ने वाली है। मौसम विभाग का कहना है कि अक्टूबर महीने में सबसे तापमान रहने वाला है। आईएमडी (IMD Winter Alert) ने पूर्वानुमान जारी किया है कि आने वाले दिनों में दिल्ली में कड़ाके की सर्दी देखने को मिलेगी। आइए खबर में जानते हैं दिल्ली के मौसम से जुड़े अपडेट के बारे में।
प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं
मौसम विभाग का कहना है कि राजधानी दिल्ली (Delhi NCR Weather) में दिन में हल्की धूप रहेगी और सुबह के समय हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है और रात के समय न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव, फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा में रात का तापमान 18-19 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है। वहीं, 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की भी संभावना है।दिल्ली-NCR में 16 से 21 अक्टूबर तक सुबह हल्का कोहरा और धुंध रहने की संभावना है।
16 डिग्री तक गिरेगा एनसीआर में पारा
आईएमडी के मुताबिक आज 16 अक्टूबर की रात दिल्ली (Delhi Ka Mausam) एनसीआर के लिए बेहद ठंडी होने वाली है। आईएमडी के मुताबिक रात का न्यूनतम तापमान (Delhi Ka Temprature) तकरीबन 16 डिग्री तक गिर सकता है। इसके साथ ही 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है। दिल्ली-एनसीआर में 16 और 17 अक्टूबर की सुबह हल्की धुंध रहने के आसार है। वहीं, 19 से 21 अक्टूबर तक सुबह के समय हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है।
बिहार-यूपी के मौसम का हाल
यूपी में आज 16 अक्टूबर को कहीं भी बारिश (Delhi Weather Forecast) के आसार नहीं है। इस दौरान मौसम विभाग ने सभी जिलों को ग्रीन जोन में रखा है। हालांकि, धूप, उमस और गर्मी के चलते थोड़ी परेशानी हो सकती है। बिहार और झारखंड में भी 16 अक्टूबर को बारिश की संभावना नहीं है।
कुछ जिलों में बादलों की आवाजाही लगी रहेगा ओर पटना, भोजपुर, दरभंगा, सारण, सिवान, बेगूसराय और समस्तीपुर के लोगों को गर्मी का एहसास होगा। झारखंड में दिवाली के बाद फिर से बारिश होने की संभावना है, इसलिए सतर्क रहने की जरूरत है।