उत्तर प्रदेश में बनेगा एक और नए लिंक एक्सप्रेसवे, किसानों को मिलेगा भूमि का डबल रेट
new link expressway : उत्तर प्रदेश में प्रगति कार्य लगातार रफ्तार पकड़ रहा है। यहां पर लगातार नए-नए एक्सप्रेसवे का निर्माण कराया जा रहा है। बता दे कि अब यूपी में एक और नया एक्सप्रेसवे बनेगा। एक्सप्रेसवे के बनने की वजह से प्रॉपर्टी की कीमतों में भी बंपर तेजी देखी जाएगी।
HR Breaking News (UP new link expressway) जब भी किसी राज्य में एक्सप्रेसवे का निर्माण होता है तो उससे सटी भूमि की कीमतों में बंपर तेजी आती है। बता दे कि यूपी में अब एक और नया एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा। इस एक्सप्रेसवे (UP link expressway) के बनने की वजह से एक्सप्रेसवे से सटे इलाकों में प्रॉपर्टी की कीमतों में बंपर तेजी आएगी और इसकी वजह से किसानों को बंपर लाभ होगा।
लिंक एक्सप्रेस से को होगा निर्माण
शाहजहांपुर होकर गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway) निकालने जाने पर फरुखाबाद के लोगों ने इसको लेकर विरोध किया था। मुख्यमंत्री ने लोगों की नाराजगियों को दूर करने के लिए लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण का वादा कर दिया था। जोकि अब पूरा होने जा रहा है। इसकी वजह से जिले को सीधे लाभ होना है।
किसानों को होगा फायदा
बता दे कि इस परियोजना में जलालाबाद तहसील की तीन ग्राम पंचायत की भूमि का अधिग्रहण (Land acquisition) होने वाला है। लगभग हजारों किसानों से जमीन की खरीदी की जाएगी। आपत्तियां दर्ज करने के लिए समय 10 दिन का दिया गया है। इसके बाद बैनामा और मुआवजे की प्रक्रिया को शुरू कर दिया जाएगा।
यहां से करेक्ट होगा एक्सप्रेसवे
गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway) मेरठ से प्रयागराज को कनेक्ट करता है और शाहजहांपुर से होते हुए हरदोई तक पहुंचता है। जिले में इसकी लंबाई लगभग 44 किलोमीटर रहने वाली है। अब इसे लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे से कनेक्ट किया जाएगा। इसकी वजह से जिले को सीधे कनेक्टिविटी मिलेगी।
एक्सप्रेसवे कितनी होगी लंबाई
फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेसवे (Farrukhabad Link Expressway) की कुल लंबाई लगभग 125 किलोमीटर रहने वाली है। यह इटवा के ताखा तहसील से कुदरैल गांव से शुरू होकर हरदोई के कोसिया गांव तक बनेगा। यहां पर यह गंगा एक्सप्रेसवे से कनेक्ट किया जाएगा।
इन जिलों को होगा लाभ
एक्सप्रेसवे के बनने की वजह से इटावा, कन्नौज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद शाहजहांपुर और हरदोई जिले आपस में कनेक्ट होंगे। वहीं मथुरा, वृंदावन और आगरा तक पहुंचना काफी ज्यादा आसान हो जाएगा। जो पहले लंबा और असुविधाजनक सफर माना जाता था।
इंटरचेंज का भी होगा निर्माण
लिंक एक्सप्रेसवे (Link Expressway) पर कई इंटरचेंज भी बनाए जाएंगे। इसके अलावा कन्नौज मैनपुरी और फरुखाबाद में भी इंटरचेंज का निर्माण होगा। इसकी वजह से वाहनों को आसानी से चढ़ने उतरने की सुविधा मिलेगी।
