Haryana में मानसून की विदाई के बाद भी होगी ताबड़तोड़ बारिश, 3 अक्तूबर तक का अलर्ट जारी

Weather Latest Updates : वर्तमान में देश में मानसून की वापसी होने लगी है। ऐसे में इसका प्रभाव हरियाणा में भी देखने को मिल रहा है। वर्तमान में हरियाणा में बीते कुछ दिनों से जबरदस्त गर्मी का प्रकोप जारी है। ऐसे में यहां के लोगों के लिए मौसम विभाग की ओर से कुछ राहत भरा अपडेट जारी किया गया है। हरियाणा में इस बार मानसून के दौरान काफी अच्छी बारिश दर्ज की गई है। इस बीच आगामी समय को लेकर मौसम विभाग की ओर से मौसम अपडेट जारी किया गया है। 
 

HR Breaking News : (weather forecast) हिसार स्थित चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग की ओर से बताया गया है कि आने वाले दिनों में प्रदेश में मौसम कैसा रहने वाला है। मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने मौसम के पूर्वानुमान (IMD Latest Updates) को लेकर जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया है कि वर्तमान में अरब सागर में एक कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। इसके चलते हरियाणा में हवाओं के रुख में बदलाव देखने को मिलने की संभावना है। वहीं, इसका प्रभाव आगामी कुछ दिनों तक हरियाणा के मौसम पर देखने को मिल सकता है।  

 

 

 


जानें आने वाले समय में कैसा रहेगा मौसम


मौसम विज्ञान विभाग (Weather Updates) के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश में एक बार फिर से मौसम करवट लेने वाला है। आज यानी 30 सितंबर को भी प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बारिश देखने को मिली है। वहीं, विभाग के लेटेस्ट वेदर अपडेट के अनुसार आगामी  3 अक्तूबर तक राज्य में  मौसम करवट लेता रहेगा। 

 


वहीं, इस दौरान  आसमान में बादल भी छाए रह सकते हैं। आगामी दिनों में दक्षिण हरियाणा के रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, मेवात, पलवल, गुरुग्राम, फरीदाबाद और इनके आसपास के क्षेत्रों में आज यानी 30 सितंबर बारिश देखने को मिली है। वहीं, आने वाले दो-तीन दिनों तक प्रदेश में मौसम ठंडा रहने का अनुमान है। 


वहीं, इस दौरान आम लोगों व किसानों के लिए भी राहत भरी खबर है। कल यानी 1 अक्टूबर से 3 अक्टूबर के दौरान राज्य के कई अधिकतर क्षेत्रों में मौसम साफ रहने का आसार (Weather News) हैं। वहीं, इस दौरान अरब सागर की नमी वाली हवाएं कम रहेंगी। ऐसे में  उत्तर- पश्चिमी हवाओं का प्रभाव बढ़ सकता है। इससे प्रदेश में मौसम परिवर्तनशील बना रह सकता है।

 

 


तापमान में होगी कटौती


मौसम विभाग (Weather News) के अनुसार आगामी समय में दिन व रात के तापमान में भी बदलाव होने वाला है। वहीं, हवा में होने वाला इस परिवर्तन के चलते दिन और रात के तापमान में कुछ कटौती भी दर्ज की जा सकती है। ऐसे में लोगों को उमस भरी गर्मी से कुछ राहत जरूर मिल सकती है। 


वहीं, विभाग ने किसानों को अपनी फसलों का ध्यान रखने की सलाह दी है। विभाग की ओर से कहा गया है कि जिन क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है वहां के किसानों को थोड़ा ध्यान देने की आवश्यकता है। वहीं, जिन दिनों में मौसम साफ दिखाई दे तो रबी की तैयारियां करनी चाहिए। 

 


जानें कल कैसा रहेगा मौसम


विभाग की ओर से बताया गया है कि इन हवाओं का प्रभाव (Weather Updates) प्रदेश में सीमित समय तक रहने वाला है। विभागाध्यक्ष डॉ. खीचड़ के अनुसार अरब सागर की नमी और हवाओं का असर एक तय समय अवधि तक ही रहने का अनुमान है। ऐसे में कल यानी 1 अक्टूबर से प्रदेशभर में बारिश होने के कोई आसार नहीं हैं। ऐसे में समय के साथ मौसम एक बार फिर से सामान्य हो जाएगा।