UP DA Hike : महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी के साथ डेट हुई कन्फर्म, इस दिन किया जाएगा ऐलान, इतनी बढ़ेगी सैलरी
HR Breaking News : (UP News) यूपी कर्मचारी लंबे समय से महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी (DA Hike) का इंतजार कर रहे हैं। बताया जा रहा था कि दिवाली से पहले यूपी कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का गिफ्ट मिल सकता है, लेकिन हाल ही में आए आंकड़ो के मुताबिक महंगाई भत्ता (Dearness allowances) में होने वाली बढ़ोतरी की डेट कंफर्म हो गई है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि महंगाई भत्ते की घोषणा कब की जाएगी।
जानिए क्या होता है डीए
सरकार की ओर से बढ़ती महंगाई से निपटने के लिए कर्मचारियों को बेसिक सैलरी (Basic salary to employees) के साथ महंगाई भत्ता दिया जाता है। कर्मचारियों के डीए में कितनी बढ़ोतरी या गिरावट करनी है, वो सरकार की ओर से मौजूदा समय में चल रही महंगाई के आधार पर तय की जाती है। डीए को कैलकुलेट करने के लिए CPI-IW का आंकड़ा लिया जाता है।
कितना बढ़ेगा महंगाई भत्ता
सुत्रो के मुताबिक बताया जा रहा है कि कल 1 अक्टूबर को महंगाई भत्ते (DA Hike In UP) में इजाफा हो सकता है क्योंकि , कल 1 अक्टूबर के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होनी है। ऐसे में यही अनुमान लग रहा है कि बैठक में डीए बढ़ाने को मंजूरी दे दी जाएगी। इस बार माना जा रहा है कि डीए में 3 प्रतिशत बढ़ोतरी हो सकती है। अभी महंगाई भत्ता 55 प्रतिशत है, जो 3 प्रतिशत बढ़कर 58 प्रतिशत हो जाएगा।
सैलरी पर क्या पड़ेगा असर
महंगाई भत्ता में 3 प्रतिशत बढ़ौतरी होने से कर्मचारियों की सैलरी (UP employees' salaries) में तगड़ा इजाफा देखने को मिलेगा। डीए में 3 प्रतिशत के इजाफे से कर्मचारियों की बेसिक सैलरी यानी 18 हजार रुपये में 540 रुपये की बढ़ोतरी हो सकती है और बेसिक पेंशन यानी 9000 रुपये में 270 रुपये की बढ़ोतरी हो सकती है।
कैसे निर्धारित होता है महंगाई भत्ता
डीए को कैलकुलेट (DA Calculation) करने के लिए CPI- IW से जुड़ा एक फॉर्मूला का यूज किया जाता है। अगर AICPI- IW में बढ़ौतरी होती है तो इसका अर्थ यह है कि महंगाई भत्ता भी बढ़ेगा। वहीं अगर इसमें गिरावट दर्ज की जाती है, तो महंगाई भत्ता में कमी आने की संभावना है।
क्या कहते हैं AICPI- IW आंकड़ें
अब तक डीए बढ़ौतरी (DA Hike In July 2025) के लिए जो आंकड़े सामने आ रहे हैं, उन आंकड़ों की मानें तो मार्च से ही इसमें बढ़ैतरी देखी जा रही है। मार्च 2025 में CPI- IW इंडेक्स के आंकड़ें 143 पर दर्ज किए गए हैं और फिर अप्रैल 2025 में ये 143.5 दर्ज किया गया। इसके बाद मई 2025 में ये आंकड़ें 0.5 बढ़े, जिसके बाद कुल आंकड़ा बढ़कर 144 हो गया ।
