Delhi NCR में होगी झमाझम बारिश, इतने दिन चलेगा बारिश का सिलसिला
Delhi Weather Updates :राजधानी में बीते दिनों की झमाझम बारिश के बाद अब लोग गर्मी और उमस से खूब परेशान हो रहे हैं। अब दिल्ली एनसीआर में बारिश पर पूरी तरह से ब्रेक लग चुका है। मौसम विभाग का कहना है कि राजधानी दिल्ली में एक बार फिर बारिश (Delhi Weather) का सिलसिला शुरू होने वाला है और कई दिनों तक जारी रहने वाला है। इस दौरान लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी। खबर में जानतिए दिल्ली के मौसम के बारे में।
HR Breaking News (Delhi Weather Updates) दिल्ली एनसीआर में अब बारिश पूरी तरह से थम चुकी है। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली एनसीआर में अगले कुछ दिनों तक उमस वाली गर्मी का लोगों को सामना करना पड़ सकता है।
हालांकि इस दौरान कहीं-कहीं हल्की बूंदबांदी हो सकती है, लेकिन उसके बाद झमाझम बारिश (Delhi monsoon news) का सिलसिला एक बार शुरू हो जाएगा। आइए खबर में जानते हैं कि दिल्ली में बारिश कब दस्तक देगी।
किन हिस्सों में कितनी हो सकती है बारिश
वहीं, सफदरजंग में 0.4 एमएम बारिश रिकॉर्ड की जा सकती है और लोदी रोड में 0.2 एमएम, रिज में 1.8 एमएम बारिश हो सकती है और आया नगर में 4.6 एमएम, पूसा में 2 एमएम, मयूर विहार में 1.5 एमएम, नजफगढ़ में 2 एमएम बारिश (Delhi Rain alert) रिकॉर्ड की गई है। मौसम विभाग का कहना है कि आज दिल्ली में बादल छाए रह सकते हैं और एक से दो स्पैल हल्की बारिश या बूंदाबांदी के हो सकते हैं।
दिल्ली में मौसम का तापमान
मौसम विभाग (IMD Updates Delhi NCR) का कहना है कि अगले 6 से 7 दिन तक उमस वाली गर्मी क साथ ही हल्की बुंदाबांदी भी देखने को मिलने वाली है। इस समय में दिल्ली-एनसीआर में अधिकतम तापमान बढ़कर 34.5 डिग्री हो गया है, जो सामान्य से 0.7 डिग्री ज्यादा रहा है। वहीं न्यूनतम तापमान बढ़कर 25 डिग्री हो गया है, जो यह सामान्य से 1.5 डिग्री कम है। दिल्ली में इस समय मं हवा में नमी का स्तर 71 से 98 प्रतिशत तक रहा।
अच्छी बारिश के बाद भी नहीं मिल रही साफ हवा
वैसे तो इस बार पिछली बार से अच्छी बारिश (Delhi Rain Alert) हुई है, लेकिन इसके बावजूद बीते दो साल में राजधानी मे साफ हवा नहीं मिली है। इस साल भी अब ऐसा ही है। बता दें कि AQI के 1 से 50 के बीच होने पर हवा का साफ श्रेणी में रखा जाता है।
इससे पहले राजधानी (Delhi Ka Mausam) में 10 सितंबर 2023 को एक्यूआई 45 पर रहा था। मॉनसून सत्र के दौरान राजधानी के लोग साल भर में साफ हवा में सांस ले पाते हैं।
वहीं, इस वर्ष 2025 में 15 जुलाई को वर्ष का सबसे कम AQI 51 (Delhi Ka AQI)रिकॉर्ड किया गया था, जबकि 2024 में 8 अगस्त को AQI 53 रहा था, जो बीते वर्ष 2024 का सबसे साफ दिन रहा था।
एक्सपर्ट का कहना है कि राजधानी में भारी बारिश (Delhi me Barish)के बाद भी हवा का साफ स्तर नहीं मिल रहा है। इस वर्ष राजधानी में 15 अगस्त को 80 एमएम, 9 अगस्त को 79 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है।
हवा के प्रदूषण से अब AI दिलाएगा राहत
जानकारी के मुताबिक अब राजधानी की हवा में फैले प्रदूषण से लोगों को राहत दिलाने के लिए एआई को अपनाया जाएगा। एआई से दिल्ली (Delhi News )के कई हिस्सों के प्रदूषकों का पता लगाया जाएगा और उस हिस्से के लिए प्लान तैयार होगा।
ऐसा करने के लिए पायलट प्रोजक्ट (pilot project) के तौर पर द्वारका में ट्रायल शुरू हो गया है। उसके बाद आनंद विहार, पंजाबी बाग और बवाना में ट्रायल के तौर पर ही काम होगा।
कौन कर रहा प्रोजक्ट का ट्रायल
बता दें कि केंद्र सरकार के सेंटर फॉर एक्सिलेंस फॉर एआई इन सस्टेनेबल सिटीज से जो फंड मिला है, उसके आधार पर IIT कानपुर का ऐरावत रिसर्च फाउंडेशन (Airavat Research Foundation of IIT Kanpur)ट्रायल कर रहा है।
IIT के मुताबिक, वैसे तो इस समय में राजधानी में प्रदूषण की मॉनिटरिंग (monitoring of pollution) के लिए 40 एयर क्वॉलिटी मॉनिटरिंग स्टेशन मौजुद है, और दिल्ली का क्षेत्रफल 1483 वर्ग किलोमीटर है। इस हिसाब से देखें तो एक स्टेशन तकरीबन 37 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र पर फैला हुआ है।
बता दें कि फाउंडेशन अब 190 सेंसर बॉक्स लगाने वाला है और यह बॉक्स दिल्ली के उन इलाकों में लगाए जांएगे, जहां प्रदूषण मापने के लिए स्टेशन नहीं हैं। हर सेंसर बॉक्स तकरीबन आठ वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को कवर रेगा।