UP ka mausam : 7 मार्च तक कैसा रहेगा यूपी का मौसम, IMD ने जारी किया मौसम बुलेटिन
HR Breaking News - (weather Update)। उत्तर प्रदेश में होली से पहले मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। दरअसल, पिछले कई दिनों से लगातार मौसम में परिवर्तन देखने को मिल रहा है। जहां कुछ दिनों पहले तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि होने से अचानक तापमान में कमी। वहीं, अब बीते 48 घंटे में दिन का तापमान चढ़ा है। कई जिलों में रात के तापमान में गिरावट आई है। इसी बीच मौसम विभाग (IMD Weather update) ने लेटेस्ट अपडेट जारी करते हुए बताया है कि उत्तर प्रदेश का मौसम एक बार फिर से यूटर्न ले सकता है। मौसम विभाग (aaj ka mausam) की ओर से इसको लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।
7 मार्च तक कैसा रहेगा मौसम -
IMD के अनुसार आज यानी मंगलवार को प्रदेश के 75 जिलों में मौसम साफ बना रहेगा। ऐसे में लखनऊ (Lucknow Weather), नोएडा, गाजियाबाद, वाराणसी, अयोध्या, कानपुर, झांसी, मेरठ, आगरा, प्रयागराज और मथुरा में मौसम साफ रहेगा। वहीं, 5 मार्च को यूपी (up ka mausam) के अलग-अलग जिलों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। 6 मार्च तक तेज हवाएं चलेंगी। वहीं, 7 मार्च को यूपी में मौसम शुष्क रहेगा।
तापमान में बड़ा बदलाव -
मौसम वैज्ञानिकों (weather today update) का कहना है कि यूपी के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में लगातार तेज हवाएं चलने से अगले 48 घंटे बाद के न्यूनतम और अधिकतम तापमान (UP temperature) में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है।
यहां कड़ाके की ठंड -
यूपी के लखनऊ (Lucknow Weather) स्थित अमौसी मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार सोमवार को यूपी में सबसे कम तापमान बहराइच में रिकॉर्ड किया गया. यहां न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, सर्वाधिक तापमान वाराणसी (Varanasi temperature) में रिकॉर्ड किया गया. यहां अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वाराणसी के अलावा प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर, सुल्तानपुर में भी तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा.