UP Ka Mausam : यूपी में हुई सर्दी की सडन एंट्री, एसी-कूलर हुए बंद, जानिए आगे कैसा रहेगा मौसम
UP Ka Mausam : यूपी का मौसम सुहावना बना हुआ है। दिन के समय में जहां लोगों को धूप सता रही है। वहीं, दूसरी ओर रात के समय में एसी-कूलर बंद हो गए हैं। आईएमडी के मुताबिक यूपी में सर्दी की सडन एंट्री हो गई है। रात के समय में एसी-कूलर बंद हो गए हैं। ऐसे में आइए खबर में जानते हैं कि यूपी (UP Weather Forecast) में मौसम कैसा बना रहने वाला है।
HR Breaking News (UP News) यूपी में मौसम के मिजाज बदले हुए हैं। अब सुबह से शाम तक हल्की ठिठुरन महसूस की जा रही है। यहां बारिश के ब्रेक के बाद मौसम ठंडा बना हुआ है और गर्मी का अहसास कम हो रहा है। अब यूपी में गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है। अब यूपी में पारा गिर रहा है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है कि आने वाले दिनों में यूपी (UP Ka Mausam ) में बेहतहाशा ठंड देखने को मिलेगी। ऐसे में आइए खबर में जानते हैं कि यूपी का मौसम कैसा रहने वाला है।
इस दिन से शुरू होगी कड़ाके की ठंड
यूपी (UP Ka Mausam) में कड़ाके की ठंड की शुरुआत होने लगी है और मौसम विभाग का कहना है कि दिवाली तक सर्दियों को आगमन हो जाएगा। आईएमडी ने पूर्वानुमान जारी किया है कि अक्टूबर के अंत तक प्रदेश में कड़ाके की ठंड की शुरुआत होगी।
यूपी में गुलाबी ठंड की शुरुआत
यूपी (UP Ka Mausam 10-Oct-2025) में दिन के समय में तेज धूप खिल रही है और शाम होते ही मौसम में बदलाव होने लगता है और रात के दौरान हल्की ठंडक का एहसास शुरू हो जाता है। कई गांव के इलाके तो ऐसे है, जहां ओस भी पड़ने लगी है। मौसम विभाग का कहना है कि यूपी के किसी भी जिले में आज बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। हालांकि इस दौरान तेज हवाएं चल सकती है, लेकिन अगले 5 दिन तक बारिश को लेकर कोई अलर्ट (IMD rain Alert) जारी नहीं किया गया है। इस दौरान पारा बढ़ सकता है। लेकिन इसका मौसम पर कोई खास असर नहीं होगा।
इन जिलों में तेज धूप के साथ चलेंगी तेज हवाएं
यूपी (UP Weather Forecast) के कई जिलों में धूप खिलने के साथ ही तेज हवांए चलने की संभावना जताई गई है। यूपी के इन जिलों में गोरखपुर, झांसी, कुशीनगर, अमेठी, कन्नौज, बदायूं, ललितपुर, जौनपुर, कानपुर, आगरा, अयोध्या, रायबरेली, अलीगढ़, प्रयागराज, वाराणसी, मथुरा, महोबा, सोनभद्र, चंदौली, इटावा, मैनपुरी, सहारनपुर, गाजियाबाद, लखीमपुर खीरी के आसपास जिलों में तेज धूप खिलने के साथ ही हल्की हवाएं भी चलेंगी। शाम-देर रात के दौरान ठिठुरन महसूस होगी। कई जिलों में अधिकतम तापमान (UP Ka Temprature) 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 से 21 डिग्री के आसपास रिकॉर्ड किया जा रहा है।