उत्तर प्रदेश में यह लिंक एक्प्रेसवे होगा कुछ खास, एक किलोमीटर पर आएगी इतनी लागत
Link Expressway : यूपी में लगातार नए नए हाईवे ओर एक्सप्रेसवे को बनाया जा रहा है। बता दें कि ये यूपी का सबसे महंगा लिंक एक्सप्रेसवे रहेगा। इस एक्सप्रेसवे की 1 किलोमीटर सड़क को बनाने में ही 80 करोड़ रुपये की लगात आने वाली है। आइए जानते हैं इस बारे में।
HR Breaking News (New Expressway)। उत्तर प्रदेश में लगातार नए नए हाईवे और एक्सप्रेसवे को बनाया जा रहा है। इस एक्सप्रेसवे के बनने की वजह से आम लोगों को काफी लाभ होने वाला है। बता दें कि ये एक्सप्रेसवे यूपी में अब तक का सबसे महंगा एक्सप्रेसवे होगा। खबर में जानिये इस बारे में पूरी जानकारी।
लिंक एक्सप्रेसवे का होगा निर्माण
उत्तर प्रदेश सरकार राज्य में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए लगातार कई बड़े कदम उठा रही है। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे (Agra-Lucknow Expressway) और गंगा एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाला नया लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण भी जल्द ही शुरू होने वाला है। नए एक्सप्रेसवे के एक किलोमीटर निर्माण में लगभग 80 करोड़ रुपए खर्च होने वाले हैं। यही कारण है कि इस एक्सप्रेसवे को सबसे महंगा एक्सप्रेसवे बताया जा रहा है। नए एक्सप्रेसवे की लंबाई करीब 90 किलोमीटर तक की होगी। इसके निर्माण के लिए 7500 करोड़ रुपए की लागत आने वाली है।
29 बड़े पलों का होगा निर्माण
जानकारी के अनुसार, नया एक्सप्रेसवे गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे (Gorakhpur Link Expressway) से भी महंगा होने वाला है। गोरखपुर एक्सप्रेसवे के निर्माण में लगभग 7300 करोड़ रुपए की लागत आई थी। माना जा रहा है कि नए एक्सप्रेस में महंगे सिविल कार्य, हाईटेक ड्रेनेज सिस्ट और सुरक्षा उपायों को शामिल किया जाने वाला है।
इसकी वजह से यह एक्सप्रेसवे सबसे महंगा होगा। इस एक्सप्रेसवे के निर्माण के दौरान लगभग 29 बड़े पलों का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा एक्सप्रेसवे पर जानवरों को आने से रोकने के लिए किनारों पर फेसिंग की जाने वाली है। जोकि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी.
इस वजह से खास है ये एक्सप्रेसवे
नया एक्सप्रेसवे (New Expressway) गंगा एक्सप्रेसवे को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस से कनेक्ट करने वाली है। इस एक्सप्रेसवे से सफर करने वाले लोगों को आसानी होने वाली है। दिल्ली से पूर्वी यूपी और बिहार जाने वाले लोगों के इसका लाभ होने वाली है। इसके अलावा फरुखाबाद और इसके आसपास के जिलों के लोगों के लिए बेहतर कनेक्टिविटी मिलने वाली है। उम्मीद लगाई जा रही है कि जहां एक बेहतर कनेक्टिविटी होगी, वहीं इन इलाकों में कृषि आधारित और क्षेत्रीय गतिविधियों को बढ़ावा मिलने वाला है।
आर्थिक कॉरिडोर में आएगा सुधार
नया कॉरिडोर (new corridor) बनकर तैयार होने वाला है। इसकी वजह से नया आर्थिक कॉरिडोर बन रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि गंगा एक्सप्रेसवे की लंबाई 594 किलो मीटर तक की रहेगी। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस (Agra-Lucknow Express) के साथ गंगा एक्सप्रेसवे का लिंक जुड़ने से इसका महत्व और भी बढ़ने वाली है। नए एक्सप्रेसवे को ग्रीनफील्ड परियोजना के रुप में विकसित किया जाने वाला है।
