UP Rain : उत्तर प्रदेश में होगी आफत की बारिश, 45 जिलों के लिए 48 घंटे का अलर्ट जारी
HR Breaking News (UP Weather) यूपी में मौसम का मिजाज एकदम बदला हुआ है। इस समय में यूपी के कई हिस्सों में बारिश दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग (UP Weather Forecast) ने पूर्वानुमान जारी किया है कि प्रदेश में अगले 48 घंटे के लिए भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है, इसके लिए अलर्ट जारी किया गया है। यूपी में आज 13 अगस्त को भी कई जगहों पर बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने का पूर्वानुमान जारी किया है।
कैसा रहेगा यूपी का मौसम
मौसम विभाग का कहना है कि आज 13 अगस्त को यूपी (UP Weather Updates) के दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर भारी से बहुत भारी बारिश होने को लेकर चेतावनी (IMD Rain Alert) जारी की गई है। इस दौरान कहीं-कहीं बादल गरजने व बिजली चमकने की भी संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग का कहना है कि आज 13 अगस्त को देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, संतकबीरनगर, कुशीनगर, महाराजगंज, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सिद्धार्थनगर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बरेली, पीलीभीत और उसके आसपास के हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है।
इसके साथ ही सोनभद्र, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, हरदोई, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, फरुखाबाद, कन्नौज और कानपुर देहात में भारी बरसात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। आज 13 अगस्त को और 14 अगस्त श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर और बरेली में भारी बरसात को लेकर अलर्ट (UP Rain Alert)जारी किया गया है।
इन जिलों में भी जमकर बरसेंगे मेघा
वहीं, यूपी (UP Ka Mausam) के कानपुर नगर, उन्नाव, मुरादाबाद, रामपुर, शाहजहांपुर, लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, बदायूं और उसके आसपास के हिस्सों में भारी बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है।
इसके साथ ही बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, सोनभद्र, संत रविदास नगर, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, बलिया, देवरिया, कुशीनगर और महाराजगंज में बादल गरजने व बिजली चमकने को लेकर पूर्वानुमान जारी किया गया है।
अन्य जिलों में कैसा रहेगा मौसम
इसके साथ ही अन्य जिलों में मौसम (UP Weather Forecast) का ऐसा ही रहने वाला है। यूपी के सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, सीतापुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ और बाराबंकी में बादल गरजने व बिजली चमकने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
इसके साथ ही रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अम्बेडकर नगर, सहारनपुर, अयोध्या, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, हमीरपुर, महोबा, झांसी, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, ललितपुर और उसके आसपास के हिस्सों में बादल गरजने व बिजली चमकने के आसार जताए गए हैं।
क्या कह रहे मौसम एक्सपर्ट
मौसम एक्सपर्ट (IMD Weather Forecast)का कहना है कि अगले 24 घंटे में पश्चिम-मध्य और उससे सटे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव क्षेत्र बनने के चलते भी आगामी तीन दिनों तक बारिश की संभावना है।
इसके साथ ही संभावित गमन पथ, मानसून द्रोणिका के वर्तमान स्थित से दक्षिण की और खिसकने के चलते भी बारिश के आसार है और अनुकूल भूभौतिकी तथा सिनोष्टिक परिस्थितियों के चलते प्रदेश में आगामी तीन दिनों तक बारिश (UP Rain Alert) के स्थानिक वितरण एवं तीव्रता में बढ़ौतरी के आसार में कमी आने के आसार है।
इन दो दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
इन कारणों के चलते 13 और 14 अगस्त को सबसे अधिक बारिश (UP Rain Forecast)की गतिविधियों के चलते यूपी के दोनों मौसम संभागों में भारी बारिश, मेघगर्जन एवं वज्रपात के आसार जताए जा रहे हैं। इन दिनों प्रदेश के दोनों मौसम संभागों के कुछ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं, कल के मौसम की बात करें तो कल 14 अगस्त (UP Ka Aj Ka Mausam)को पश्चिमी यूपी में लगभग सभी जगहों पर और पूर्वी यूपी में कई जगहों पर बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं। इस अवधि में दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश की संभावना है।