UP Rain Alert : मौसम विभाग ने यूपी में जारी किया बारिश का ऑरेंज अलर्ट, 13 और 14 अगस्त को मानसून दिखाएगा अपना रंग
HR Breaking News : (UP Weather) सावन महीना खत्म होने के बाद भी देश के कई इलाकों में बरसात का दौर कम नहीं हुआ है। उत्तर प्रदेश के भी कई जिलों में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। पश्चिमी विक्षोभ एवं लगातार बन रहे परिसंचरणों ने उत्तर प्रदेश में मानसून को एक बार फिर से एक्टिव कर दिया है।
आज 12 अगस्त के दिन भी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बरसात की बूंदे देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग की तरफ से बुधवार एवं गुरुवार यानी 13 और 14 अगस्त को भी ऑरेंज अलर्ट घोषित कर दिया गया है, वही बात करें 15 अगस्त के मौसम की तो उस दिन भी पूरे प्रदेश में भारी बरसात होने की संभावना है।
मानसून का असर प्रदेश (UP News) में एक बार कम हो गया था लेकिन बन रहे इस कम दबाव क्षेत्र ने एक बार फिर से मानसून को एक्टिव कर दिया है। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से आ रही नमी से बादलों के बनने की प्रक्रिया जारी है। आईएमडी की तरफ से प्रदेश के पश्चिमी एवं उत्तर पूर्वी इलाकों में तूफानी बारिश को लेकर अलर्ट (Rain Alert) जारी कर दिया गया है।
बात करें बीते कल के मौसम (weather updates) की तो कल भी प्रदेश के कई इलाकों में घने बादल छाए रहे थे। यूपी में मध्य की पतली पट्टी को छोड़ शेष में धीमी बरसात हुई। कानपुर में सुबह 08:30 बजे तक सीएसए में 0.2 और एयरफोर्स वेदर स्टेशन पर 0.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। सायंकाल शहर में रिमझिम बरसात रेन रही।
विभिन्न क्षेत्रों से मिले आंकड़ों के अनुसार कानपुर में सायंकाल काकादेव में 08.3, नौबस्ता में 06.9, सिविल लाइंस में 03.2 और कंपनी बाग में 04.7 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। इस बरसात की वजह से तापमान के काफी गिरावट देखने को मिली। अधिकतम तापमान 32.9 और न्यूनतम पारा 26.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
IMD का कहना है कि आज यूपी में यलो अलर्ट जारी रहेगा। कल और परसों को ऑरेंज अलर्ट रहेगी। शुक्रवार से रविवार तक बारिश का यलो अलर्ट (Rain Alert) रहेगा। बारिश का यह दौर फिलहाल थमने वाला नही है। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों को कहना है कि पूरे प्रदेश में मानसूनी गतिविधियां फिर से एक्टिव हो गया हैं। कानपुर में भी बरसात की अच्छी संभावनाएं दिख रही हैं।
15 अगस्त के दिन मंडरा सकते है बादल
मौसम का असर यूपी (UP Weather) के कई इलाकों में देखने को मिल रहा है। ताजनगरी आगरा पर मौसम अभी मेहरबान चल रहा है। बादलों की आवागमन जारी है। बरसात की बूंदे भी हर रोज ही देखी जा रही है। इसलिए तापमान भी सधा हुआ है। IMD का कहना है कि 15 अगस्त के दिन भी बरसात के बादल देखने को मिल सकते है।
IMD के मुताबिक 13 अगस्त को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। दिन में एक या अधिक बार हल्की हवाओं के साथ छिटपुट बारिश या बौछारें पड़ने की संभावना है। जबकि 14 अगस्त से भारी बारिश के आसार हैं। यही हाल 15 अगस्त के दिन पर रह सकता है यानि दो दिन मौसम का मिजाज बेहतर रह सकता है।
बीतें कल दिन के समय (IMD Latest Updates) बादलों की आवाजाही रही एवं हल्की बारिश के बीच तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है। बीतें कल को अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.1 डिग्री अधिक होकर 27.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। आर्द्रता का अधिकतम प्रतिशत 92 दर्ज किया गया है। IMD ने बीते 24 घंटों में शहर में 0.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की है।