UP Weather : उत्तर प्रदेश में फिर से 72 घंटे जोरदार बारिश का अलर्ट, इस दिन से शुरू होगा बारिश का सिलसिला
UP Weather Update : उत्तर प्रदेश में पिछले काफी समय से मौसम का हाल बदलता नजर आ रहा है। अब यहां पर एक बार फिर से जोरदार बारिश होने की उम्मीद है। आने वाले 72 घंटों में जोरदार बारिश होने की संभावना लगाई जा रही है। बारिश (Rain in UP) होने की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज किये जाने की उम्मीद है। आइए जानते हैं मौसम की पूरी जानकारी।
HR Breaking News (UP Weather Forecast)। उत्तर प्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव दर्ज किया जा रहा है। अब यहां पर एक बार फिर से बारिश होने की उम्मीद लगाई जा रही है। बारिश होने की वजह से उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी। मौसम विभाग (IMD Rain Alert) ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि बारिश का ये सिलसिला आने वाले दिनों में भी बरकरार रहने वाला है। खबर में जानिये इस बारे में पूरी डिटेल।
फिर शुरू होगा बारिश का दौर
उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का सिलसिला थमने से गर्मी और उमस का सिलसिला थमने वाला है। अब प्रदेशवासियों के लिए राहत भरी खबर सामने आ रही है। प्रदेश में आने वाले दिनों में एक बार फिर से भारी बारिश (UP Ka Mausam) होने के आसार है। इस अवधि के दौरान प्रदेश के तराई बेल्ट के साथ ही अन्य इलाकों में भी झमाझम बारिश होने की उम्मीद लगाई जा रही है। मौसम विभाग ने प्रदेश में तीन दिन यानी पूरे 72 घंटों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
11 सितंबर से होगी बरसात
प्रदेश में 11 सितंबर से भारी बारिश का सिलसिला शुरू होने वाला है। भारी बारिश (UP Ka Mausam) की शुरुआत प्रदेश के तराई बेल्ट के अलग-अलग हिस्सों से होने वाली है। मौसम विभाग की ओर से 11 सितंबर को पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने की उम्मीद लगाई है।
इसके बाद भारी बारिश का दायरा बढ़ सकता है। प्रदेश (UP Weather Update) में भारी बारिश के क्रम में 12 और 13 सितंबर को भी भारी बारिश होने की उम्मीद है। इस अवधि के दौरान दोनों हिस्सों में पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने की उम्मीद लगाई जा रही है।
छिटपुट बारिश रहेगी जारी
मौसम विभाग का मानना है कि प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में अभी छिटपुट बारिश जारी रहने की उम्मीद लगाई जा रही है। हालांकि 11 सितंबर से मौसम बदलने की उम्मीद लगाई जा रही है। मौसम वैज्ञानिक प्रदेश में 11, 12 और 13 सितंबर को भारी बारिश (Heavy rain Alert) होने का अलर्ट जारी किया गया है। 11 सितंबर को प्रदेश के तराई बेल्ट में कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की उम्मीद है। उससे पहले मौसम जस का तस बना रहेगा।
जानिये बाकी राज्यों में कब लोटेगा मानसून
वहीं, मानसून को लेकर एक्सपर्ट ने बताया कि मानसून पहले पंजाब और राजस्थान से वापस (जाना) शुरू कर दिया है। उसके बाद उत्तर प्रदेश की बारी आने वाली है। उन्होंने यह भी बताया कि मानसून (Monsoon Update) कब तक वापस जाएगा, इसका आधिकारिक स्टेटमेंट अभी नहीं जारी हुआ है, लेकिन आम सालों में सितंबर तक मानसून वापस चला जाता था, हालांकि इस बार अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है।