home page

UP में 85 गांवों से होकर गुजरेगी नई रेलवे लाइन, 240 किलोमीटर लंबे रेल ट्रैक के लिए भूमि अधिग्रहण का काम शुरू, बनेंगे 2 नए स्टेशन

UP News : रेलवे यात्रियों को अच्छी सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए रेलवे विभाग की तरफ से कई बड़े-बड़े कदम उठाए जा रहे हैं। अब उत्तर प्रदेश के लोगों को रेलवे की तरफ से बड़ी सौगात मिली है। उत्तर प्रदेश के अब 85 गांवों से होकर नई रेलवे लाइन गुजरेगी जिसके 240 किलोमीटर के ट्रैक के लिए जमीन का अधिग्रहण होगा। इसके लिए सरकार ने 4940 करोड़ रुपये का बजट जारी कर दिया गया है।
 | 
UP में 85 गांवों से होकर गुजरेगी नई रेलवे लाइन, 240 किलोमीटर के ट्रैक के लिए होगा भूमि अधिग्रहण

HR Breaking News : (New Rail Line in UP) रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर उत्तर प्रदेश में तेजी से विकसित हो रहा है। अब उत्तर प्रदेश वासियों को एक और बड़ा सौगात मिली है। अब उत्तर प्रदेश में 85 गांवों से होकर नई रेलवे लाइन गुजरेगी। इस रेल मार्ग की कुल लंबाई 240 किलोमीटर रहने वाली है। 

 

 

उत्तर प्रदेश में रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर


यूपी में रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर योगी सरकार तेजी से काम कर रही है। प्रदेश में नई रेलवे लाइनों के निर्माण (construction of new railway lines) को तेज़ी से आगे बढ़ाया जा रहा है। इस महत्त्वपूर्ण रेलवे परियोजना (important railway project) के तहत दो तहसीलों के 85 गांवों में किसानों से भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की गई है।

 

 

उत्तर प्रदेश में एक और रेलवे लाइन


योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में नई रेलवे लाइनों (new railway lines in uttar pradesh) को तेजी से बनाया है। यूपी में एक और रेलवे लाइन का निर्माण तेजी से हो रहा है। यह 240 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन खलीलाबाद से बहराइच तक होगी, जिसे अक्टूबर 2018 में मंजूरी मिली थी।  

ये होगा रूट मैप


खलीलाबाद से बांसी बलरामपुर, श्रावस्ती से होकर बहराइच तक 240 किलोमीटर लंबी रेल लाइन का निर्माण होना है। इसमें संतकबीर नगर के 56 गांव, बलरामपुर के 65 गांव, सिद्धार्थनगर के 93 गांव, श्रावस्ती के 30 गांव और बहराइच 19 गांवों से होकर रेलवे लाइन गुजरेगी। इस नए रेल रूट के तैयार होने से लाखों लोगों का सफर आसान हो जाएगा। साथ ही स्थानीय गांव, कस्बों और स्टेशन के आसपास आर्थिक विकास और रोजगार के अवसर मिलेंगे।

नई रेल लाइन पर बनेंगे दो स्टेशन


 यह नई रेल लाइन उत्तर प्रदेश के रेलवे नेटवर्क (Railway network of Uttar Pradesh) के विस्तार में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस नई रेलवे लाइन पर दो स्टेशन बनाए जाएंगे। इस परियोजना का अनुमानित बजट 4940 करोड़ रूपये है और इसे 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। 

दो तहसील के 85 गांव


इस रेलवे लाइन (railway line news) को बनाने के लिए दो तहसीलों के 85 गांवों के किसानों से जमीन अधिग्रहण (land acquisition) किया जाएगा। बांसी तहसील के ज्यादातर गांव इस अधिग्रहण से प्रभावित होंगे।

जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया लगभग पूरी 


कुछ गांवों में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया (land acquisition process) लगभग पूरी हो चुकी है, जिससे निर्माण कार्य में तेजी आई है। वर्तमान में, खलीलाबाद-बहराइच रेलवे लाइन का काम तेज गति से चल रहा है।

बांसी और खेसरहा में स्टेशन बनाने का टेंडर काम पूरा


इस रेलवे परियोजना (railway project) में बांसी और खेसरहा में स्टेशन बनाने का टेंडर (tender to build station) का काम पूरा हो गया है।  रेल लाइन बिछाने का और खेसरहा स्टेशन निर्माण स्थल पर तेजी से मिट्टी पटाई का काम चल रहा है। रेलवे लाइन (railway line) को बिछाने के लिए गिट्टी और पटरी बिछाने के लिए क्रास बोल्डर भी हैं।

नई रेल लाइन को मंजूरी कब मिली थी?


2018 अक्टूबर में, खलीलाबाद से बहराइच तक 240 किमी की एक नई रेल लाइन को मंजूरी दी गई। ग्रामीण क्षेत्रों में रेलवे लाइनों की निर्माण (construction of railway lines) प्रक्रिया  गति तेज हो गई है।

कनेक्टिविटी पहले से और ज्यादा बेहतर


इस प्रोजेक्ट के पूरा होते ही इलाके की कनेक्टिविटी पहले से और ज्यादा बेहतर हो जाएगी। अगले साल तक खलीलाबाद, मेहदावल, डुमरियागंज, उतरौला, श्रावस्ती, भिनगा और बहराइच तक 240 किलोमीटर लंबी रेल लाइन का कार्य (railway line work) पूरा करने का लक्ष्य है।