UP Weather : यूपी में इस दिन दस्तक देगा मानसून, IMD ने किया अलर्ट जारी

UP Ka Mausam : यूपी में पिछले कुछ दिनों से मौसम का हाल बदलता नजर आ रहा है। जहां एक ओर पिछले कुछ दिनों से यूपी में गर्मी लोगों को परेशान कर रही थी, अब एक बार फिर से यूपी में मानसूनी बारिश की शुरूआत होने वाली है। चलिए जानते हैं कि यूपी में किस दिन मानसून दस्तक देगा। 

 

HR Breaking News - (IMD Rain Alert)। मौसम विभाग द्वारा जारी की गई जानकारी के मुताबिक दक्षिण भारत में एक मजबूत साइक्लोन सिस्टम बन रहा है। जिसकी वजह से यूपी (UP Ka Mausam) में भी बादलों की आवाजाही लगी हुई है। आने वाले 3 से 4 दिनों के दौरान अलग अलग जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।  

 

 

अलग अलग जिलों में जारी काले बादलों की आवाजाही-

उत्तर प्रदेश पिछले काफी समय से आग की भट्टी की तरह जल रहा है। मानसून (Latest Update on Monsoon) के कमजोर पड़ने की वजह से तापमान में तेजी देखी जा रही हैं। अब तीखी धूप और तपिश से लोगो को राहत मिलने वाली है। 


मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले 3 से 4 दिनों तक यूपी (UP weather update) के अलग-अलग जिलों में काले बादलों की आवाजाही लगी रहने वाली है। इसके अलावा बारिश और आंधी की उम्मीद लगाई जा रही है। 


14 जून को ऐसा रहेगा मौसम-

हालांकि इस दौरान कुछ जिलों में मौसम (Mausam ka hall) साफ रहने वाला है। धूप की वजह से लोगों थोड़ी गर्मी का अहसास कराएगी।  मौसम विभाग के मुताबिक 14 जून को यूपी के महराजगंज, कुशीनगर, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, (Sitapur ka mausam) हरदोई, पीलीभीत, बरेली, रामपुर, बंदायू, संभल, इटावा, हाथरथ, और अलीगढ़ में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई जा रही है।

इन जिलों में जारी बारिश का अलर्ट-

इसके अलावा पश्चिमी यूपी के ललितपुर, झांसी, (Jhansi ka mausam) जालौन, महोबा, हमीरपुर, चित्रकुट, फतेहपुर, कानपुर, इटावा, फिरोजाबाद, आगरा और मथुरा में हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इसकी वजह से लोगों को कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। 

3 से 4 दिनों तक होगी झमाझम बरसात-

मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि दक्षिण भारत में एक मजबूत साइक्लोन सिस्टम बन हुआ है। इसकी वजह से यूपी (UP weather Update) में भी बादलों की आवाजाही जारी रहने वाली है। 


आने वाले 3 से 4 दिनों के दौरान अलग अलग जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। इसके बाद 20 से 25 जून के बीच अच्छी बारिश होने की भी उम्मीद लगाई जा रही है। इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम दोनों ही तापमान (UP ka mausam) में गिरावट देखी जा सकती है।

13 जिलों में हुई झमाझम बरसात-

यूपी में पिछले काफी समय से बादलों की आवाजाही लगी हुई है। इस दौरान शुक्रवार को 13 जिला में बारिश देखी जा रही है। इन जिलों में गोरखपुर, (Gorakhpur ka mausam) लखीमपुर खीरी, बस्ती, बलिया, फर्रुखाबाद, बिजनौर, अमरोहा शामिल रही है। इस अवधि के दौरान तेज हवाओं का दौर जारी है।

आगरा में इतना रहा पारा-

शुक्रवार को यूपी के कई जिलों में गर्मी का सितम जारी है। 13 जून को प्रदेश (UP weather) का सबसे गर्म जिला आगरा रहा था। आगरा का तापमान 45.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। वहीं झांसी में भी तापमान 44.9 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है। इसके अलावा वाराणसी, प्रयागराज, (Praygraj weather) लखनऊ, कानपुर, बांदा में गर्मी की अपनी प्रचंडता दिखानी शुरू कर दी है।