UP Weather : यूपी के इन जिलों में दो दिन होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ताजा अपडेट 

UP Weather Update : देशभर में चारों तरफ बरसात की बूंदे लोगों को भिगो रही है। लगातार हो रही इस बरसात को देख मौसम विभाग ने भी उत्तर प्रदेश के मौसम को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है। अपडेट के माध्यम से मौसम विभाग ने कहा है कि यूपी के इन जिलों में 2 दिन जमकर बरसात होगी।
 

HR Breaking News - (Mausam Update)। उत्तर भारत के राज्यों में एक बार फिर से बारिश की गतिविधियां तेज हो गई है। उत्तर प्रदेश में बादलों की आवाजाही जारी है। पिछले कई दिनों से गरज चमक के साथ झमाझम बारिश हो रही है। हाल ही में मौसम विभाग ने पश्चिम यूपी में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। IMD ने ताजा अपडेट जारी करते हुए बताया है कि पूरे हफ्ते यूपी (UP Weather Update ) के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी। बारिश के बाद तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। 


मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक यूपी में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। इसका सबसे ज्यादा असर पश्चिम यूपी में देखने को मिलेगा। मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, मुजफ्फरनगर, हापुड़ के अलावा आगरा, अलीगढ़ और मुरादाबाद में भी बारिश के आसार हैं।


मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर प्रदेश (UP Weather) के कई जिलों में आज बारिश होने की संभावना है। कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ तेज़ बारिश की भी संभावना है। यूपी के कई जिलों में थोड़े समय की शांति के बाद मानसून ने फिर से गति पकड़ ली है। रविवार को राज्य के कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई, जिससे भीषण गर्मी और उमस से राहत मिली। आज भी कुछ जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।


मौसम विभाग (IMD Alert) का कहना है कि से गाजियाबाद, नोएडा, अलीगढ़, बुलंदशहर और मथुरा सहित उत्तर प्रदेश के कई जिलों में रेड अलर्ट भी जारी किया है। इन इलाकों में तेज हवाएं, गरज के साथ बारिश के आसार हैं। इनके अलावा बागपत, मेरठ, अमरोहा, रामपुर, बरेली और आसपास के इलाकों में भी बारिश की संभावना है। सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद और आसपास के इलाकों में भी बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी। आईएमडी की तरफ से इन जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।


बीते कल पूर्वी यूपी के कई जिलों में छिटपुट बरसात (IMD Update) हुई। रिमझिम बरसात की वजह से तापमान में भी गिरावट देखी गई। तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया। आईएमडी द्वारा जारी किए गए अपडेट के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने दबाव के कमजोर पढ़ने से इसके बाद बारिश की संभावना भी कम रहेगी।
केवल दो दिन के लिए बारिश की संभावना है। 25 जुलाई के बाद प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बस हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है।