home page

Delhi के ये हैं 5 सबसे महंगे इलाके, जानिए कितने करोड़ में मिलता है घर

Delhi News - नोएडा और गुरुग्राम में प्रॉपर्टी की कीमतें 2021 से 2024 के बीच में काफी तेजी से बढ़ी हैं। जिसके चलते देश में हर व्यक्ति यहां निवेश करने की इच्छा रख रहा है. यह एक ऐसा समय है जब इन शहरों में निवेश करना काफी फायदेमंद साबित हो सकता है... आइए नीचे खबर में जान लेते है कितने करोड़ में मिलता है घर-

 | 
Delhi के ये हैं 5 सबसे महंगे इलाके, जानिए कितने करोड़ में मिलता है घर

HR Breaking News, Digital Desk- नोएडा और गुरुग्राम में प्रॉपर्टी की कीमतें 2021 से 2024 के बीच में काफी तेजी से बढ़ी हैं, खासकर नोएडा के सेक्टर-150 में 128% और गुरुग्राम के सोहना रोड पर 59% की बढ़ोतरी हुई है. इन आंकड़ों से पता चलता है कि यह रियल एस्टेट निवेश (real estate invest) के लिए एक आकर्षक अवसर है, और इसी कारण देश में हर व्यक्ति यहां निवेश करने की इच्छा रख रहा है. यह एक ऐसा समय है जब इन शहरों में निवेश करना काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.

- दिल्ली के सबसे महंगे इलाके की बात करें तो पृथ्वीराज रोड सबसे ऊपर आता है. यहां प्रॉपर्टी की कीमतें 3 लाख रुपये प्रति वर्गफुट तक पहुंच गई हैं. यहां एक मकान 100 से 150 करोड़ रुपये में मिलता है.

- दिल्ली में खान मार्केट (Khan Mraket) के पास लोधी गार्डन का इलाका भी बहुत महंगा है. यहां कई बड़े राजनेता और बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी रहते हैं. यहां 1 से 4 बीएचके फ्लैट खरीदने के लिए 5 से 35 करोड़ रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं.

- मॉडल टाउन (Model Town) की रियल एस्टेट मार्केट भी दिल्ली के सबसे महंगे इलाकों में से एक है. यहां डीएलएफ ग्रुप ने कई बेहतरीन सोसाइटीज बनाई हैं. यहां प्रॉपर्टी की कीमतें 20 से 25 हजार रुपये प्रति वर्गफुट तक पहुंच चुकी है.

- दिल्ली के सबसे महंगे इलाकों में डिफेंस कॉलोनी (Defence Colony) भी शामिल है. यहां प्रॉपर्टी के रेट 99,000 रुपये प्रति वर्गफुट तक पहुंच चुके हैं. इस इलाके में 3 से 4 बीएचके फ्लैट की कीमत 7 से 10 करोड़ रुपये के बीच होती है.

- न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी (New Friends Colony) दिल्ली के एक पॉश इलाके के तौर पर जानी जाती है, जहां की प्रॉपर्टी 33,000 रुपये प्रति वर्गफुट तक बिकती है. यह अपनी चौड़ी सड़कों, हरे-भरे पार्कों और शानदार बंगलों, अपार्टमेंट्स और मकानों के लिए मशहूर है. यह इलाका लग्जरी जीवनशैली पसंद करने वालों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है.

- दक्षिणी दिल्ली का हौज खास (Hauz Khas) इलाका भी महंगे इलाकों में आता है. यहां प्रॉपर्टी के रेट करीब 60,000 रुपये प्रति वर्गफुट तक हैं. यहां शानदार अपार्टमेंट्स और खूबसूरत बंगले मिलते हैं.

- दिल्ली का निजामुद्दीन (Nizamuddin of Delhi) वेस्ट इलाका एक महंगा आवासीय क्षेत्र है. यहां जमीन की कीमतें 7,000 रुपये प्रति वर्गफुट से लेकर 47,000 रुपये प्रति वर्गफुट तक हैं. यह क्षेत्र अपनी प्राइम लोकेशन और सुविधाओं के कारण उच्च मूल्यवान है.