UP Mausam Update : यूपी में फिर शुरू होगा बारिश का नया दौर, 30 से ज्यादा जिलों में वज्रपात और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश

UP Weather : उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत के सभी राज्यों से मानसून की विदाई हो चुकी है लेकिन एक बार फिर से यूपी में मौसम का मिजाज बदल रहा है। मौसम विभाग ने यूपी (UP Weather Forecast) के 30 से ज्यादा जिलों में झमाझम बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से हवाएं चलने की भी उम्मीद है।

 

HR Breaking News - (UP Weather Update)। उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला पूरी तरह से थम चुका है। यहां का मौसम साफ बना हुआ है और पिछले कई दिनों से तेज धूप निकल रही है। तेज धूप (UP Ka Mausam) निकलने की वजह से तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार अब यूपी के मौसम का मिजाज बदलने वाला है। अगले एक-दो दिन गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश होने वाली है। 24 घंटे में चित्रकूट, (UP Weather News) लखनऊ, आगरा, फिरोजाबाद, बांदा और आसपास के 30 से ज्यादा जिलों में गरज चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश होने की उम्मीद है।

गरज चमक के साथ होगी बारिश-

मौसम विभाग (Weather Update) के अपडेट के अनुसार अरब सागर से लेकर दक्षिणी पूर्वी उत्तर प्रदेश तक एक ट्रफ लाइन बन रही है। इसका यूपी (UP Weather) के ऊपर बंगाल की खाड़ी से आ रही नाम हवाओं से मेल हो रहा है। यह स्थिति पूरे प्रदेश में बारिश करवाएगी। मंगलवार को पूर्वानुमान के विपरीत कानपुर समेत पूरे उत्तर प्रदेश में सुबह से देर शाम तक गरज चमक के साथ भारी बरसात दर्ज की गई है। कानपुर (kanpur ka mausam) में 22.4 एमएम बारिश हुई है। मंगलवार को यूपी के अलग-अलग जिलों में बिजली चमकने के साथ झमाझम बरसात हुई है।

झमाझम बारिश का अलर्ट-

लखनऊ में मंगलवार को कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई है। वहीं सरोजिनी नगर चौक और आसपास के जिलों में बहुत तेज बारिश देखने को मिली है। मौसम विभाग के अनुसार यहां 13.4 एमएम बारिश (Rain in UP) रिकार्ड की गई है। इससे पूर्वी जिलों में बादल छाए रहने वाले हैं। नतीजतन अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। वहीं सामान्य तापमान एक 1.2 डिग्री अधिक रहा है।

मानसून की हो चुकी है विदाई-

मानसून (Monsoon Update) की विदाई हो चुकी है और अब पोस्ट मानसून सीजन की शुरुआत के साथ मेरठ में हवा की चिंता सताने लगी है। हवा की धीमी रफ्तार की वजह से तापमान बढ़ रहा है और प्रदूषकों का असर भी बढ़ने लगा है। मेरठ (Merut weather Update) में 5 सालों तक अच्छी हवा का ट्रेंड नहीं रहा है। 2020 से 24 तक के रिकॉर्ड के 5 सालों में 4 साल में हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में रही है। वहीं 2024 में यह खराब श्रेणी में रिकॉर्ड की गई थी।

प्रदोषकों को नियंत्रित करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मेरठ सहित वेस्ट यूपी का मौसम (UP Mausam) बदल गया है। दोपहर में बादल छाए और शाम को रुक रुक कर हल्की बरसात (Heavy rain alert) हुई। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में हल्की बारिश होने और तेज हवाएं चलने से मौसम साफ होगा। इसके साथ ही प्रदूषण से भी राहत मिलेगी।