UP Weather Update : यूपी में 40 किलोमीटर की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

IMD Rain Alert : मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव अब उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों को प्रभावित करेगा। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश (UP Mausam) के ज्यादातर जिलों में तेज मेघ गर्जन और बिजली गिरने के साथ अति भारी बारिश होने की भविष्यवाणी की है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने बताया है 31 जुलाई तक यूपी के किन जिलों में लगातार बारिश जारी रहेगी। 

 

HR Breaking News (Up Ka Mausam)। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बारिश की गतिविधियों में तेजी आई है। पिछले कई दिनों से यूपी में झमाझम बारिश हो रही है, जिसकी वजह से मौसम सुहावना बना हुआ है। हाल ही में मौसम विभाग ने आने वाले मौसम को लेकर बाद अपडेट जारी किया है। 


मौसम वैज्ञानिकों की ताजा रिपोर्ट के अनुसार बंगाल की खाड़ी में एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र बनने से उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों में मूसलाधार बारिश देखने को मिलेगी। मौसम विभाग ने यूपी के रामपुर, मुरादाबाद, पीलीभीत, बरेली, जालौन, हिम्मतपुर, महोबा, ललितपुर और झांसी समेत आसपास के क्षेत्र में गरज चमक के साथ अति भारी बारिश होने की संभावना जताई है। 


मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि पूर्व उत्तर पर प्रदेश में एक बार फिर से जोरदार बारिश का दौर शुरू होगा। वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh Ka Mausam)  के कुछ जिलों में पिछले काफी दिनों से कम बारिश दर्ज की गई है। इसकी वजह से तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हुई है और लोगों को अब उमस भरी गर्मी सताने लगी है।


26 से 31 जुलाई तक इन जिलों में होगी बारिश - 

आईएमडी (Kal Ka Mausam) ने ताजा पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि 27 जुलाई और 28 जुलाई को उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में तेज मेघ गर्जन और बिजली कड़कने के साथ भारी बारिश होने के आसार जताए हैं। मौसम विभाग के अपडेट के मुताबिक, पश्चिमी उत्तर प्रदेश (UP Weather) में 27 से 30 जुलाई तक और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 26 से 31 जुलाई तक गरज चमक के साथ हल्की व मध्यम बारिश होने की संभावना है।


40 से ज्यादा जिलों में बिजली गिरने का अलर्ट - 


मौसम विभाग (IMD Weather Update) ने वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र और बलिया में मूसलाधार बारिश के साथ 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का भी अनुमान है। इसके साथ ही 40 से ज्यादा जिलों में बादलों की तेज गरज और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने खराब मौसम के चलते लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है।


यूपी के इन जिलों में होगी तगड़ी बारिश - 


मौसम विभाग (Aaj ka Mausam) की रिपोर्ट के अनुसार, आज यानी 27 जुलाई को चित्रकूट, सोनभद्र, प्रयागराज, बांदा, आगरा, मिर्जापुर, रामपुर, मुरादाबाद, पीलीभीत, बरेली, हिम्मतपुर जालौन, झांसी, महोबा और ललितपुर समेत आसपास के इलाकों में तगड़ी बारिश होगी।


यूपी के कुछ जिलों में गर्मी का कहर - 

एक और उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में जोरदार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से मौसम कल बना हुआ है। वहीं कुछ जिलों में काफी कम बारिश दर्ज की गई है। जिसकी वजह से उमस भरी गर्मी बढ़ गई है और लोगों के पसीने छुड़ा रही है। आगरा में तापमान में अच्छी खासी बढ़ोतरी देखने को मिली है।

मौसम वैज्ञानिक दानिश ने जानकारी देते हुए बताया है कि पूर्व मध्य प्रदेश (MP Weather) में बना कम दबाव का क्षेत्र अब पश्चिम दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है, जिसके चलते 27 जुलाई को उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी। इसके साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी आने वाले दो दिनों तक जोरदार बारिश होगी।