UP Weather : यूपी में अगले 24 से 72 घंटे में बदलेगा मौसम, IMD ने किया येलो अलर्ट जारी
UP Ka Mausam : यूपी में शीतलहर के साथ कोहरे का साफ असर देखा जा रहा है। प्रदेश में अब दिसंबर के आखिर में कड़ाके की ठंड देखी जा रही है। अब इसी बीच यूपी के मौसम को लेकर आईएमडी ने अपडेट जारी किया है। मौसम विभाग ने यूपी में अगले 24 से 72 घंटे में मौसम (UP Weather Forecast) में बदलाव को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। आइए खबर में जानते हैं कि यूपी का मौसम कैसा बना रहेगा।
HR Breaking News - (UP Weather Update)। यूपी में सर्दी का असर लगातार बढ़ रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि पूरा प्रदेश में अब आगामी दिनों में घने कोहरे और कड़ाके की ठंड देखने को मिल सकती है, जिसके चलते आईएमडी (IMD Weather) ने कई जिलों में ऑरेंज ओर येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान यूपी (UP Ka Mausam) में कहीं-कहीं बारिश के भी आसार है। आइए खबर में जानते हैं कि यूपी का मौसम कैसा बना रहने वाला है।
यूपी के मौसम का हाल
यूपी (UP Ka Mausam) में सर्दी ने तीसरे स्तर का असर दिखाना शुरू किया है। इस दौरान वाराणसी, प्रयागराज जैसे शहरों में भी तापमान और ठंड का ज्यादा असर महसूस किया जा रहा है। इस दौरान घना कोहरा और कोल्ड डे की स्थिति बनी रह सकती है और विजिबलिटी बेहद कम रह सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि यूपी में आगामी 24 से 72 घंटे चुनौतीपूर्ण होने वाले हैं।
IMD के ताजा अपडेट के मुताबिक, प्रदेश में भीषण ठंड पड़ रही है और सुबह-शाम घना कोहरा भी नजर आने लगा है। इसी बीच अब प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बारिश होने वाली है, जिससे तापमान में और गिरावट होने की संभावना है। यूपी के कई हिस्सों में 29 दिसंबर को कोहरा और कोल्ड-डे की स्थिति बनी रहेगी। मौसम विभाग ने जानकारी देतेए हुए बताया है कि यह हालात 30 और 31 दिसंबर तक बनेग रहेंगै। वहीं, 1 जनवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। बारिश के कारण प्रदेश का तापमान तेजी से गिरेगा, जिससे भयंकर ठंड पड़ेगी।
इन इलाकों में विजिबलिटी रहेगी बेहद कम
मौसम विभाग का कहना है कि यूपी (UP Weather Updates) के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में प्रयागराज, प्रतापगढ़, फतेहपुर, कानपुर, मथुरा, अलीगढ़, आगरा, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, फिरोजाबाद का नाम शामिल है। इस दौरान कई जगहीों पर घना कोहरा के चलते विजिबलिटी बेहद कम रह सकती है।
इन जिलों में छाएगा घना कोहरा
मौसम विभाग (IMD Winter Alert) की ओर से जिन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में राजधानी लखनऊ, गाजियाबाद, मेरठ, वाराणसी, नोएडा, गोरखपुर, अयोध्या, बाराबंकी, गोंडा और आसपास के जिलों में येलो अलर्ट किया है। इन हिस्सों में घना कोहरा छाया रह सकता है और विजिबलिटी बेहद कम रह सकती है। इस दौरान लखनऊ में न्यूनतम तापमान लगभग 11 डिग्री और अधिकतम 20 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है।
अगले दो से तीन दिनों में कैसा रहेगा तापमान
आईएमडी के मुताबिक 31 दिसंबर के बाद मौसम (UP Weather Forecast ) एक बार फिर करवट ले सकता है। नए साल के आसपास पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी के आसार है। इसके बाद तापमान में गिरावट आ सकती है, जिससे ठंड का असर ओर बढ़ सकता है।
मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो से तीन दिनों में प्रदेश (UP Weather Today) के अधिकतम 3 से 4 डिग्री तक गिर सकता है। इसके बाद धीरे-धीरे तापमान में दो से 4 डिग्री का इजाफा हो सकता है, लेकिन कोहरे का असर अभी लंबा बना रहने वाला है।