home page

Gold Rate : सोने की कीमतों ने रचा इतिहास, जान लें 2026 में कहां तक पहुंचेगा गोल्ड

Gold Silver Price : सोने और चांदी के भाव में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। इस साल में सोने ने सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है। एक साल में सोना 79 प्रतिशत महंगा हुआ है तो वहीं चांदी की कीमतें डबल हो गई हैं। दोनों कीमत धातुएं आए दिन रिकॉर्ड बनाती जा रही हैं। आज भी सोने में बंपर तेजी आई है। अगर आप गहने  खरीदने की सोच रहे हैं तो आज का ताजा भाव जरूर चेक कर लें। 

 | 
Gold Rate : सोने की कीमतों ने रचा इतिहास, जान लें 2026 में कहां तक पहुंचेगा गोल्ड

HR Breaking News - (Gold Rate Today)। सोने और चांदी की बढ़ती कीमतों ने इतिहास रच दिया है। पिछले 10 सालों के आंकड़ों पर नजर डालें तो 2025 में सबसे ज्यादा तेजी आई है। जनवरी 2025 में सोने का भाव 75 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो अब 1 लाख 40 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम से ऊपर जा पहुंचा है। दोनों की कीमती धातुओं के रेट सातवें आसमान पर जा पहुंचे हैं। सोने-चांदी (Gold-Silver Price) में तेजी का दौर अभी रूका नहीं है। आए दिन सोने और चांदी का रेट नया रिकॉर्ड बनाता जा रहा है। 


ऑल-टाइम हाई पर पहुंचा सोने का रेट - 


अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी में सोने की कीमतें (Gold Price) अपने ऑल टाइम हाई पर जा पहुंची हैं। कई बड़े सेंट्रल बैंकों, खासतौर US फेडरल रिजर्व की ओर से 2026 में ब्याज दरों की कटौती की उम्मीद से सोने की कीमतों को मजबूतू मिल रही है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में हालिया कारोबार के दौरान सोने में लगभग 1% की नरमी जरूर दिखी, लेकिन कीमतें अब भी रिकॉर्ड स्तरों पर बनी हुई हैं। कमजोर डॉलर, सुरक्षित निवेश की मांग और 2026 में फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती के अनुमान ने सोने (Gold Rate Hike) को मजबूती दी है। डॉलर इंडेक्स भी तीन महीने के निचले स्तरों के आसपास बना हुआ है, जिससे बिना ब्याज देने वाली इस धातु का आकर्षण और बढ़ गया है।

सोने की कीमतों ने बनाया रिकॉर्ड - 


MCX पर गोल्ड फ्यूचर्स ने बीते एक हफ्ते में तगड़ा रिटर्न दिया है। बीते सप्ताह सोना 5,677 या 4.23 प्रतिशत चढ़कर शुक्रवार 26 दिसंबर को 1,40,465 प्रति 10 ग्राम के अपने नए ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि निकट भविष्य में ट्रेडिंग वॉल्यूम थोड़े सुस्त रह सकते हैं, क्योंकि निवेशक अगले हफ्ते आने वाले अमेरिकी फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) की बैठक के मिनट्स का इंतजार कर रहे हैं, जिससे ब्याज दरों में कटौती की टाइमिंग और रफ्तार को लेकर संकेत मिल सकते हैं।


2026 में कहां तक जाएगा सोने का भाव - 

JM फाइनेंशियल सर्विसेज में कमोडिटी और करेंसी रिसर्च के वाइस प्रेसिडेंट प्रणव मेर का कहना है कि 2025 जैसी तेजी साल 2026 में देखने को नहीं मिलेगी। लेकिन लंबी अवधि का रुख अब भी पॉजिटिव बना हुआ है। उनका कहना हैं कि मॉनिटरी पॉलिसी में नरमी की उम्मीदें, डी-डॉलराइजेशन का रुझान और ग्लोबल ट्रेड से जुड़े तनाव सोने (Sona ka bhav) को सपोर्ट देते रहेंगे। प्रणव मेर का अनुमान है कि 2026 में अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 5,000 से 5,200 डॉलर प्रति औंस तक जा सकता है, जबकि घरेलू बाजार में MCX पर इसके दाम 1.50 लाख से 1.55 लाख प्रति 10 ग्राम के आसपास बने रहेंगे। 

निवेशक अब बैंक ऑफ जापान की आगमी बैठक, ग्लोबल व्यापार से जुड़े घटनाक्रम और अमेरिका व चीन की आर्थिक स्थिति पर भी नजर रखे हुए हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पिछले एक हफ्ते में सोना $165.4 या 3.77% बढ़कर कॉमेक्स पर $4,584 प्रति औंस के ऑल-टाइम हाई पर जा पहुंचा है।  एक्सपर्ट का कहना है कि केंद्रीय बैंकों की ओर से सोने (Gold Rate) की खरीद पिछले 3 सालों की तुलना में कुछ धीमी हुई है, लेकिन करेंसी जोखिम और पोर्टफोलियो डायवर्सिफिकेशन की जरूरतों के चलते खरीदारी अब भी जारी है।