UP Winter Alert: यूपी में पश्चिमी विक्षोभ गिराएगा पारा, IMD ने इन जिलों में किया अलर्ट
UP Winter Alert :यूपी में मौसम का मिजाज बदला हुआ लग रहा है। यूपी में दिवाली के दिन मौसम साफ बना हुआ है ऐसे में दिन में धूप बनी हुई है, जबकि रात के समय हल्की ठंड हो रही है। अब इसी बीच यूपी में मौसम को लेकर आईएमडी ने पूर्वानुमान जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक यूपी (UP Winter Alert) में पश्चिमी विक्षोभ से पारा गिरता हुआ नजर आने वाला है, जिससे आने वाले दिनों में ठंड बढ़ सकती है।
HR Breaking News - (UP Winter) यूपी के मौसम में लगातार परिवर्तन देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि यूपी वालों के लिए इस साल की दीपावली मौसम के लिहाज से काफी खुशनुमा रहने वाली है। अब इस त्योहारी दिन तो मौसम साफ रहने वाला है, लेकिन त्योहार खत्म होते ही पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से मौसम (UP Winter Alert) अपना मिजाज पूरी तरह बदल लेगा। आइए खबर में जानते हैं कि लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में मौसम कैसा रहने वाला है।
कैसा रहेगा दिवाली के दिन मौसम
मौसम विभाग का कहना है कि दिवाली पर यूपी (UP Weather Forecast) से सभी 75 जिलों में मौसम शुष्क रहने वाला है। इस दौरान सुबह और रात के समय थोड़ी सिहरन महसूस हो सकती है। वहीं, बाकी दिन के समय में मौसम सामान्य रहने वाला है। इसके साथ ही 21, 22 और 23 अक्टूबर को भी प्रदेश में मौसम ऐसा ही बना रह सकता है, लेकिन इसके तुरंत बाद राज्य में ठंडक तेजी बढ़ेगी और 'कड़ाके की ठंड' जल्द ही देखी जाएगी। यूपी (UP Ka Mausam) में अगले 2 दिन में सर्दी का ग्राफ बढ़ता नजर आने वाला है। बीते कई दिनों से दिन में जारी धूप की वजह से गर्मी पर ब्रेक लगेगा।
कैसा रहेगा यूपी का मौसम
मौसम विभाग का कहना है कि यूपी (UP Weather forecast) और बिहार में दिवाली के दिन मौसम सामान्य रहने वाला है और किसी प्रकार की बारिश के कोई आसार नहीं है। अब इस समय में यूपी के सभी जिले ग्रीन जोन में हैं, इसलिए मौसम साफ और सुखद रहने वाला है। ऐसे में प्रदेश के कई जिलों में रात और सुबह के समय तापमान में गिरावट के चलते ठंड का एहसास होने लगेगा।
लखनऊ से गोरखपुर तक के मौसम का हाल
आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक आज 20 अक्टूबर को राजधानी लखनऊ (lucknow ka mausam) में आसमान साफ रहने की संभावना है। इस दौरान दिन के समय धूप खिली रहने के साथ ही आज 20 अक्टूबर को लखनऊ में अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम 21 डिग्री सेल्सियस के आस-पास होगा। वहीं गोरखपुर में आज 20 अक्टूबर में अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम 21 डिग्री सेल्सियस रह सकती है। नोएडा और गाजियाबाद में भी तापमान इसी के आस पास बना रह सकता है। वहीं 23 अक्टूबर के बाद न्यूनतम तापमान में थोड़ी कमी आने की संभावना है।
अयोध्या से झांसी तक कैसा रहेगा मौसम
आज 20 अक्टूबर को अयोध्या (ayodhya Weather forecast) से झांसी तक मौसम में कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिलने वाला है। आज 20 अक्टूबर को वाराणसी, प्रयागराज, मिर्जापुर, प्रतापगढ़, जौनपुर, कौशाम्बी, भदोही,अमेठी, गाजीपुर, सीतापुर, रायबरेली, महराजगंज, चंदौली, सुल्तानपुर, आजमगढ़, मऊ, आगरा, झांसी, अलीगढ़, मथुरा (mathura weather forecast) , बलिया, गोरखपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी,सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर में भी मौसम सामान्य रहने की संभावना है।
एक्टिव होगा नए पश्चिमी विक्षोभ
मौसम विभाग (imd winter alert) का कहना है कि 21 से 22 अक्टूबर को राज्य में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने की संभावना हैं, जिसके प्रभाव से आंशिक तौर पर बादलों का आवागमन लगा रहेगा और न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट रिकॉर्ड की जाएगी, जिससे सर्दी का असर बढ़ सकता है। बात करें पॉल्यूशन की तो आज दिवाली पर फटने वाले पटाखों से वातावरण में धुंध छाई नजर आने के साथ ही हवा की की क्वालिटी बदतर होगी, जिससे हवा जहरीली होगी।