Weather Alert : दिल्ली-NCR में बारिश का अलर्ट, इस दिन तक रहेगी गर्मी से राहत

Weather Alert :पिछले कुछ दिनों से पड़ने वाली भयंकर गर्मी के बाद देश में एक बार फिर मौसम (Weather Alert) ने करवट ले ली है। पिछले दो दिन से दिल्ली व एनसीआर क्षेत्र में मौसम में परिवर्तन देखने का मिल रहा है। ऐसे में लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है। 

 

HR Breaking News (Weather Alert) हाल ही में राजधानी दिल्ली व उसके आसपास के क्षेत्र में मौसम में परिवर्तन हुआ है। कुछ क्षेत्रों में बूंदाबादी होने से दिल्ली व एनसीआर (Delhi NCR) के लोगों को इस चिलचिलाती गर्मी से राहत मिल रही है। इसी के साथ हवा तेज चलने व थोड़ी बहुत बारिश होने से अब तापमान में भी भारी गिरावट देखने को मिल रही है। 

 

 

अगर आप आगामी कुछ दिनों के मौसम का अपडेट लेना चाहते हैं तो हमारी खबर पढ़े और जाने की आने वाले दिनों में दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम का मौसम कैसे रहने वाला है।

पश्चिमी विक्षोभ है सक्रिय


मौसम की वर्तमान परिस्थितियों में दिल्ली और एनसीआर में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। ऐसे में लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल रही है। पिछली शाम को क्षेत्र में तेज हवाएं चली और हल्की बारिश हुई। इसके अलावा कुछ क्षेत्रों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई है। 


मौसम विभाग की ओर से आज भी अलर्ट जारी किया गया है। भारतीय मौसम विभाग(IMD) की ओर से जारी स्टेटमेंट में आज दिल्ली व एनसीआर क्षेत्र में आज बारिश होने की संभावना जताई गई। 

दिनभर बादल रहने और बारिश होने के आसार


हाल ही में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव आने वाले दिनों में राजधानी दिल्ली व एनसीआर क्षेत्र के मौसम पर देखने को मिलेगा। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इन क्षेत्रों में दिनभर बादल छाए रहेंगे और बारिश भी होगी। ्र

रविवार तक रहेगा ऐसा ही मौसम


वहीं, वर्तमान में जो मौसम है इसमें 20 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। वहीं इस दौरान अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है। यह मौसम पारिदृश्य रविवार तक रहेने की संभावना है। वहीं, सोमवार से एक बार फिर पहले जैसी गर्मी देखने को मिलेगी। 

बीते दिन जो धूलभरी आंधी चली है और हल्की बारिश हुई है उससे लोगों को भयंकर लू और गर्मी से राहत मिली है। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से आने वाले तीन-चार दिनों तक लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

वहीं, 14 अप्रैल से एक बार दोबारा तापमान में बढ़त देखने को मिलेगी। इसके बाद अधिकतम तापमान 40 से 41 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की आशंका है।

दिल्ली में हुई बारिश


मौसम परिवर्तन का असर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में देखने को मिल रहा है। शुक्रवार 11 अप्रैल को दोपहर बाद दिल्ली (Weather Alert) के काफी इलाकों में बूंदाबादी दर्ज की गई है। इससे लोगों को गर्मी से थोड़ी बहुत राहत मिली है।

 

नोएडा में भी हुई बारिश 


बीते शाम और आज दोपहर के बाद नोएडा में हुई तेज बारिश से मौसम (Weather Alert) खुशनुमा बना हुआ है। शहर में कई जगह तेज बारिश दर्ज हुई है। वहीं, मौसम विभाग ने पूर्वानुमान  लगाया है कि आने वाले दिनों में तापमान में तीन डिग्री की कटौती हो सकती है। 

गुरुग्राम में सुहावना हुआ मौसम 


भयंकर गर्मी के बाद मौसम (Weather Alert) में जो बदलाव हुआ है उससे मौसम सुहावना बना हुआ है। हल्की बूंदाबादी से मौसम में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है। कृषि विज्ञान केंद्र शिकोहपुर के मौसम वैज्ञानिक मंजीत कुमार ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से दिनभर बादल छाए रहेंगे। इसके अलावा कल और परसों भी थोड़ी बारिश हो सकती है।