Weather Update : दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ होगी बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी
HR Breaking News (Weather in Delhi)। मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के चलते पिछले कई दिनों से तेज धूप के कारण दिन के तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है। मार्च महीने की शुरुआत से ही पूरे उत्तर भारत में बारिश (Rain in Delhi) न होने के कारण लगातार काफी तेजी से बढ़ रहा है। मार्च के महीने में लोगों को जून जैसी गर्मी (Hot weather) का सामना करना पड़ रहा है। होली के त्योहार पर मौसम ने करवट लेते हुए दिल्ली-एनसीआर में बारिश हुई। बारिश होने के बाद मौसम में काफी बदलाव हुआ है।
होली पर झमाझम बरसें बादल
पश्चिमी विक्षोभ के चलते होली के त्योहार (rain on Holi) में दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में झमाझम बारिश (Heavy rain) देखने को मिला है। बारिश होने के बाद दिल्ली-एनसीआर में तापमान में काफी गिरावट दर्ज हुई है। मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ (rain with heavy wind) के चलते पहले ही होली के दिन बारिश का अलर्ट जारी कर दिया था। बारिश होने के बाद दिल्ली-एनसीआर के लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
आज और कल होगी झमाझम बारिश
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ होने के कारण आज और कल दिल्ली-एनसीआर में झमाझम (Rain Update in Delhi-NCR) बारिश हो सकती है। आज पूरा दिन बादल छाए रहने और तेज हवाएं चलने के कारण लोगों को गर्मी (Rain weather) से राहत प्रदान हो सकती है। मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि पहाड़ी क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण दिल्ली-एनसीआर में अगले दो दिन तक झमाझम बारिश (Heavy Rain Alert) हो सकती है। बारिश होने के कारण दिल्ली-एनसीआर में वापस से ठंड का दौर आ गया है।
बारिश से फसलों को हुआ फायदा
होली के त्योहार पर बारिश (Rain good for Crops) होने के कारण फसलों को काफी फायदा पहुंचा है। दिल्ली-एनसीआर में लोग सबसे ज्यादा गेहूं और सरसों की फसल की खेती करते है। मार्च महीने (Rain in march) में इन दोनो फसलों को खूब पानी की जरुरत होती है। इस बारिश के बाद दोनों फसलों में किसानों को पानी देने की जरुरत नहीं होगी।
आज तापमान में होगी गिरावट
होली के त्योहार पर बारिश होने के कारण दिल्ली-एनसीआर (Rain alert in Delhi-NCR) के मौसम में ठंड बढ़ी है। बारिश होने के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज हुई है। आज दिल्ली एनसीआर में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। कल और परसों बारिश होने के कारण तापमान में और अधिक गिरावट हो सकती है।