DA Hike update : महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी के साथ दो महीने का एरियर, सैलरी में होगी 5049 रुपये की बढ़ौतरी
DA Hike : महंगाई भत्ते को लेकर केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ा अपडेट आया है। अब सरकार की ओर से डीए में बढ़ौतरी किए जाने के साथ ही दो महीने का ऐरियर (DA Hike latest update) भी कर्मचारियों को दिया जाएगा। इससे कर्मचारियों के वेतन में 5 हजार रुपये से ज्यादा की बढ़ौतरी होगी। कर्मचारियों को मिलने वाला डीए 1 जनवरी 2025 (DA 2025) से प्रभावी होना है। इस हिसाब से एरियर भी हर हाल में दिया जाना है। ऐसा अक्सर सरकार को हर बार की डीए बढ़ौतरी (DA Hike) पर करना पड़ता है, क्योंकि डीए बढ़ौतरी तय समय से दो-तीन माह देरी से ही होती है।

HR Breaking News : (Dearness allowance)। साल में दो बार की जाने वाली डीए बढ़ौतरी में से अब पहली डीए बढ़ौतरी की जाएगी। यह बढ़ौतरी केंद्र सरकार की ओर से की जाएगी, जिसका फायदा 1 करोड़ से भी ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स (central employees) को मिलेगा। जिस हिसाब से केंद्रीय कर्मचारियों को डीए (DA Hike update) का इंतजार करना पड़ा है, उसी हिसाब से उनको अब एरियर सहित बढ़ौतरी का लाभ भी मिलेगा।
कर्मचारी और पेंशनर्स इस बात को लेकर उत्साह में हैं कि महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी के साथ उनको अब दो महीने का एरियर भी दिया जाएगा, जिससे उनकी सैलरी में 5049 रुपये की बढ़ौतरी होनी तय है। यह डीए बढ़ौतरी 7वें वेतन आयोग (7th cpc DA hike) के तहत होगी। आइये जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
AICPI के आ गए आंकड़े-
डीए की बढ़ौतरी AICPI के आंकड़ों के आधार पर की जाती है। अब ये 6 माह के आंकड़े आ गए हैं। शुरू से ही महंगाई भत्ते (DA) में संशोधन के लिए ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के आंकड़े आधार बनाए जाते हैं। एआईसीपीआई (AICPI) के जुलाई से लेकर दिसंबर तक के आंकड़े सामने आ चुके हैं। अब इनके आधार पर डीए में बढ़ौतरी की जाएगी। AICPI (DA Hike formula) के छह माह के आंकड़ों के औसत आधार पर ही डीए में संशोधन किया जाता है।
इतने प्रतिशत बढ़ेगा डीए-
जनवरी 2025 के डीए की बढ़ौतरी लगभग कन्फर्म हो गई है। अब कहा जा रहा है कि इसमें 3 प्रतिशत की बढ़ौतरी होगी। महंगाई भत्ते (DA Hike)का साल की शुरुआत से ही लाखों केंद्रीय कर्मचारी इंतजार कर रहे हैं। इसके साथ ही पेंशनर्स भी डीआर का इंतजार कर रहे हैं। महंगाई भत्ते (DA revised) में संशोधन के लिए दिसंबर 2024 तक के AICPI के आंकड़ों को आधार बनाया जाएगा। इन आंकड़ों से स्पष्ट हुआ है कि महंगाई भत्ते (DA Hike update) में कम से कम 3 प्रतिशत की बढ़ौतरी तो लगभग कन्फर्म है।
इतना हो जाएगा कुल डीए-
इस समय कर्मचारियों को 53 प्रतिशत डीए (DA Hike update) मिल रहा है। अगर तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी होती है तो यह 56 प्रतिशत हो जाएगा। अगर बात करें नवंबर के ऑल इंडिया कंज्युमर प्राइस इंडेक्स के आंकड़ों की तो महंगाई भत्ते की दर में 0.49 की बढ़ौतरी दर्ज की गई है। इस हिसाब से महंगाई भत्ता (DA hike) 55.5 से ऊपर होगा यानी 2.5 प्रतिशत से पार हो गया है। 2.5 प्रतिशत का अर्थ कर्मचारी राउंड फिगर में 3 प्रतिशत मान रहे हैं। इस तरह से महंगाई भत्ते (DA latest news) में 3 प्रतिशत और उछाल आएगा।
सैलरी में होगी इतनी बढ़ौतरी -
कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी (DA Hike) का असर उनके वेतन पर भी पड़ेगा। डीए में बढ़ौतरी होने से कर्मचारियों और सेवानिवृत्त कर्मचारियों को कई लाभ मिलेंगे। महंगाई भत्ते की बढ़ौतरी से 1 करोड़ से अधिक कर्मचारियों को लाभ पहुंचेगा। डीए (DA news) बढ़ने से कर्मचारी महंगाई के इस दौर में अपने बजट का संतुलित कर सकेंगे।
एरियर के साथ आएगा महंगाई भत्ता-
अब 2025 में मिलने वाले पहली छमाही के डीए (DA kab bdhega) में दो माह की देरी हो चुकी है। यह 1 जनवरी 2025 से प्रभावी होना है, इसे अब ऐरियर के साथ दिया जाएगा। सरकार की ओर से केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में हर छह माह के अंतराल में संशोधन किया जाता है। आमतौर पर साल के पहले छह महीनों के महंगाई भत्ते (DA Hike) की घोषणा होली के पास मार्च में और दूसरी छमाही के डीए की घोषणा दीवाली के पास की जाती है। अनुमान है कि इस बार जनवरी 2025 के महंगाई भत्ते (DA update) का ऐलान भी मार्च में हो सकता है।
इतनी बढ़गी सैलरी-
हर कर्मचारी अब यही अनुमान लगा रहा है कि डीए (DA kitna bdhega) बढ़ने के बाद कितनी सैलरी बढ़कर आएगी। कर्मचारी इसकी कैलकुलेशन करने में लगे हैं। महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की बढ़ौतरी होने पर सैलरी में अच्छा उछाल देखने को मिलेगा। सीधा असर पड़ेगा।
वर्तमान डीए 53 प्रतिशत है, यह 56 प्रतिशत होने पर कर्मचारियों को बेसिक सैलरी (basic salary hike) पर 56 प्रतिशत का इजाफा मिलेगा। इसके अलावा एरियर मिलने से और ज्यादा फायदा कर्मचारियों को मिलेगा। कर्मचारियों का न्यूनतम मूल वेतन इस समय 18 हजार रुपये है, इस तरह से तीन माह की सैलरी (salary hike) में कर्मचारियों को 5049 रुपये बढ़कर मिलेंगे।
जानिये सैलरी हाइक कैलकुलेशन -
इस समय न्यूनतम मूल वेतन (Basic Pay): 18 हजार रुपये हर माह
महंगाई भत्ता (DA hike) मिल रहा 53 प्रतिशत : 9,540 रुपये हर माह
56 प्रतिशत महंगाई भत्ता (DA update) होने पर : 10080 रुपये हर माह
मासिक रूप से सैलरी में फायदा = 540 रुपये
मार्च की सैलरी में दो माह का एरियर जुड़कर = 1620 रुपये
अधिकतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन-
अधिकतम बेसिक सैलरी (Basic salary)= 56100 रुपये हर माह
53 प्रतिशत महंगाई भत्ते (DA hike)की राशि = 29733 रुपये हर माह
56 प्रतिशत महंगाई भत्ते (DA)की राशि = 31416 रुपये प्रति माह
हर माह सैलरी में बढ़ौतरी = 1683 रुपये
दो माह का एरियर जुड़कर मार्च में सैलरी = 5049 रुपये
वार्षिक सैलरी में बढ़ौतरी = 20196 रुपये