Mausam Update : दिल्ली NCR, यूपी, बिहार समेत इन राज्यों में होगी अति भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 

Weather Update : देश के अलग अलग राज्यों में मानसून गतिविधियों में तेजी आई है। कहीं बहुत तेज बारिश देखने को मिल रही है तो कुछ जगहों पर तापमान में तेजी से बढ़ौतरी हो रही है और गर्मी ने हाल बेहाल कर दिया है। इसी बीच मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर, यूपी और बिहार समेत इन राज्यों में तूफान बारिश होने का अनुमान जताया है। आईये जानते हैं - 

 

HR Breaking News (weather Update)।  देशभर के राज्यों में मानसून एक्टिव है और झमाझम बारिश हो रही है। लेकिन दिल्ली एनसीआर में बारिश का दौर थम चुका है और एक बार फिर उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान करना शुरू र दिया है। मौसम विभाग ने गुड न्यूज देते हुए बताया है कि दिल्ली वालों को जल्द ही गर्मी से राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग (Aaj ka Mausam) ने आज दिल्ली में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। 

सावन के मौसम में दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR Weather) के साथ-साथ बिहार से लेकर राजस्थान तक गरज चमक के साथ अति भारी बारिश होने से लोगों की परेशानियां बढ़ गई है। पिछले दिनों में बहुत तेज बारिश होने से कई जगहों पर नदियों का जलस्तर अचानक बढ़ गया है। मौसम विभाग ने देश के कई हिस्सों में आज फिर से मेघगर्जन के साथ अति भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। 

यूपी वालो जान लो कैसा रहेगा मौसम - 

उत्तर प्रदेश (UP Mausam update) के मौसम ने करवट बदली है। प्रदेश में बारिश का सिलसिला कम हुआ है और अब गर्मी ने सताना शुरू कर दिया है। राजधानी लखनऊ से लेकर अधिकतर जिलों में तापमान बढ़ने लगा है। हालांकि मेरठ, मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar Ka Mausam) और झांसी समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हुई है। मेरठ जिले से सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में प्रदेश गरज चमक के साथ जोरदार बारिश होने की संभावना जताई है। लेकिन कई दिनों तक प्रदेश में गर्मी का सितम जारी रहेगा। 

मौसम विभाग (IMD Rain Alert) ने प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में आज अलग अलग जगहों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है। पूर्वी यूपी (UP Mausam update) में भी कुछ जगहों पर बौछारें पड़ने की संभावना है। IMD की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, मेरठ में 108.6 MM तक बारिश हुई है। मुजफ्फरनगर में 52 Mm, शाहजहांपुर में 21.4 Mm, झांसी में 5.1 Mm, कानपुर ग्रामीण में 24.4 Mm तक बारिश हुई है। 


बिहार के इन 12 जिलों में होगी तगड़ी बारिश -


मौसम विभाग (Aaj Ka Mausam) के अनुसार बिहार में 24 घंटों के दौरान ज्यादातर हिस्सों में अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री तक कम हो सकता है। वहीं, न्यूनतम तापमान में कम गिरावट आने की संभावना है। अररिया, पूर्णिया, बेगूसराय, किशनगंज, लखीसराय, मुंगेर, जमुई, गया, जहानाबाद, नवादा, बांका और भागलपुर में मेघगर्जन और बिजली चमकने के साथ अति भारी बारिश होने की संभावना है। 

इन राज्यों में 24 जुलाई से 28 जुलाई तक होगी बारिश - 

IMD की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, मध्य प्रदेश (MP Ka Mausam), विदर्भ, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के कई इलाकों में गरज चमक के साथ बहुत तेज बारिश होने की आशंका है। वहीं,  पश्चिम बंगाल के गंगा क्षेत्र में 24 से 28 जुलाई के दौरान जोरदार बारिश देखने को मिलेगी।

इसके अलावा, झारखंड (Jharkhand Weather) में 25 से 27 जुलाई के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में कहीं कहीं अति भारी बारिश होने की पूरी उम्मीद है। 26 से 28 जुलाई के दौरान पश्चिमी मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर जोरदार बारिश होने का अनुमान है। 25 से 28 जुलाई के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश में मेघगर्जन के साथ बहुत तेज बारिश होने का अनुमान है।