Weather Update : दिल्ली एनसीआर में बदलेगा मौसम, IMD ने तीन दिन के लिए जारी किया येलो अलर्ट 

Weather Update : दिल्ली-एनसीआर में गर्मी का प्रकोप जारी है। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया (Delhi Weather Today) जा रहा है। इसी के चलते मौसम विभाग ने लोगों को तेज धूप और गर्मी से बचने के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी है। आइए जानते हैं कैसा रहने वाला हैं देशभर में मौसम का हाल...

 
Weather Update : दिल्ली एनसीआर में बदलेगा मौसम, IMD ने तीन दिन के लिए जारी किया येलो अलर्ट 

HR Breaking News - (Delhi Mausam Update)। आईएमडी के अनुसार दिल्ली और आसपास के इलाकों में गर्मी का प्रकोप जारी है, जिसके चलते मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। दिल्ली में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस  के पार पहुँचने की संभावना है, जबकि नोएडा (Noida Weather) और गाजियाबाद में अधिकतम तापमान क्रमशः 42 और 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुँचने की संभावना है। गर्मी के इस प्रकोप के कारण लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। 

इन राज्यों में हो सकती है बारिश -

हालांकि, मौसम विभाग (IMD Weather Update) का कहना है कि 8 अप्रैल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है। इस वजह से 9 और 10 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगिट-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद में गरज (NCR Weather Today) और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी इस दौरान बारिश होने की संभावना है।

इन राज्यों में हिटवेव का अलर्ट जारी -

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Mausam Update) ने पूर्वानुमान जताया है कि अप्रैल, मई और जून के महीनों में उत्तर और पूर्वी प्रायद्वीपीय भारत, मध्य भारत, पूर्वी भारत और उत्तर-पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में सामान्य से अधिक हीटवेव के दिन देखने को मिल सकते हैं। यह भविष्यवाणी इस क्षेत्र में गर्मी के महीनों में तापमान में वृद्धि के (Noida Weather Today) बारे में चिंता पैदा करती है। इस समय के दौरान, इन क्षेत्रों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो सकता है, जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। 

राजस्थान में गर्मी का कहर -

रविवार को राजस्थान (Rajasthan Ka Mausam) के बाड़मेर में तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 6.8 डिग्री अधिक है। मौसम विभाग के जयपुर स्थित केंद्र के अनुसार, जैसलमेर में अधिकतम तापमान 45 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 43.2 डिग्री, जोधपुर में 43 डिग्री, कोटा में 42.4 डिग्री और जालोर में 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।


आईएमडी (IMD Mausam Update) के अनुसार राज्य में आने वाले दिनों में गर्मी का प्रकोप बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया है कि अधिकतम तापमान में 3-4 डिग्री की वृद्धि होने का अनुमान है। 6-7 अप्रैल को दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के कुछ क्षेत्रों में तापमान 44-45 डिग्री तक पहुंच सकता है, जबकि पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में तापमान 42-44 डिग्री तक रह सकता है।