wheat flour price : गेहूं के भाव में 900 रुपये की बंपर तेजी, 16 साल के रिकॉर्ड स्तर पर आटा का भाव
wheat flour latest price : गेहूं के बाजार में अचानक आई बंपर तेजी ने सभी को चौंका दिया है। गेहूं के भाव में 900 रुपये का उछाल (wheat price hike) आया है। आटे के भाव भी गेहूं के रेट में आई बंपर तेजी से प्रभावित हुए हैं और अब यह 16 साल के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं। आइए जानते हैं इस समय कहां पहुंच गए हैं गेहूं व आटे के दाम।

HR Breaking News - (ब्यूरो)। जहां एक ओर गेहूं के भाव में तेजी आने से किसान खुश हो रहे हैं और आटे के दाम बढ़ने से दुकानदार, वहीं दूसरी ओर इन्हें खरीदकर इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गेहूं, आटे के भाव (wheat price today) में तेजी से बदलाव हो रहे हैं और इस बदलाव ने बाजार की गतिशीलता को पूरी तरह से बदल दिया है। अभी तीन-चार माह तक गेहूं के रेट कम होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं।
कैसे बढे़गी गेहूं की आपूर्ति
ये भी पढ़ें - 8th Pay Commission : नहीं आएगा अगला वेतन आयोग, केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी बढ़ौतरी के लिए ये फॉर्मूला होगा लागू
सरकार गेहूं की बढ़ती कीमतों को काबू करने के लिए कदम उठा रही है। कुछ समय पहले बड़ी मात्रा में गेहूं बाजार में बेचा गया था। इसके साथ ही भंडारण पर रोक लगाकर गेहूं की आपूर्ति बढ़ाने के लिए कुछ कदम उठाए गए थे, जिसमें 1 लाख टन गेहूं को ई-ऑक्शन के तहत मार्केट में बेचा गया था। इसके बावजूद, गेहूं की कीमतें (wheat rate today) निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य से 23 प्रतिशत से अधिक बनी हुई हैं।
सरकार इस स्थिति पर नजर रखे हुए है और हर संभव उपाय कर रही है ताकि कीमतें नियंत्रित की जा सकें। इसके लिए सरकार ने गेहूं के रेट कंट्रोल करने के लिए मिलर्स के लिए गेहूं स्टॉक करने की लिमिट को कम कर दिया है। सरकार का सोचना है कि इससे गेहूं की जमाखोरी कम होगी और गेहूं के दाम (gehu ka bhav) नियंत्रित हो सकेंगे तथा गेहूं की आपूर्ति बढ़ सकेगी
अब एमएसपी से इतना ऊपर हुआ गेहूं का भाव
हाल ही में गेहूं की कीमतों में जोरदार उछाल देखा गया है। अधिकतर राज्यों में गेहूं के रेट इसके एमएसपी से 2275 से 900 रुपये ऊपर चल रहे हैं। यानी अब गेहूं का भाव लगभग 3200 रुपये प्रति क्विंटल पहुंच गया है। देश के सबसे बड़े गेहूं उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश में भी गेहूं का न्यूनतम थोक दाम 2900 रुपये प्रति क्विंटल (wheat price) तक पहुंच चुका है, जो सरकार द्वारा तय न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 2275 रुपये से करीब 23 फीसदी से भी अधिक है।
वहीं, दिल्ली में गेहूं का औसत थोक दाम (wheat average wholesale price) 31 रुपये प्रति किलो यानी 3100 रुपये प्रति क्विंटल) है। गुजरात में 35.16 रुपये प्रति किलो रेट चल रहा है। महाराष्ट्र में गेहूं का औसत दाम 39 रुपये प्रति किलो हो गया है। गोवा में गेहूं की कीमत सबसे अधिक है। यहां गेहूं के रेट 50 रुपये प्रति किलो पहुंच गए है।
गेहूं आटे का भाव (wheat flour maximum price)
गेहूं के आटे का अधिकतम भाव 65 रुपये प्रति किलो पहुंच गए हैं। औसत भाव (wheat flour rate) 35 और न्यूनतम दाम 28 रुपये प्रति किलो रहा। दिल्ली में आटा का रेट 33, जम्मू-कश्मीर में 42.5, हरियाणा में 31.33 और महाराष्ट्र में 44.53 रुपये प्रति किलो रहा।
आटे के भाव ने तोड़ दिए पुराने रिकार्ड -
गेंहू की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है, जिसके परिणामस्वरूप आटे की कीमत (flour price today) भी काफी बढ़ गई है। अब आटा 16 सालों के उच्चतम मूल्य पर बिक रहा है, जो पिछले कुछ समय में 40 से 45 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया। यह कीमत जनवरी 2008 के बाद से सबसे अधिक है। इससे खाद्य वस्तुओं की महंगाई (flour latest price) में और बढ़ोतरी होने की संभावना है, जिससे सरकार की महंगाई पर नियंत्रण की कोशिशों को भी मुश्किलें आ सकती हैं, लेकिन फिर भी सरकार इस पर निरंतर प्रयास कर रही है।
अभी रेट कम होने के नहीं आसार -
ये भी पढ़ें - 7th Pay Commission : 68 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 42 लाख पेंशनर्स को बड़ा तोहफा, सैलरी में होगा 3 गुना का बंपर इजाफा
कुछ समय पहले विशेषज्ञों ने चेतावनी दी थी कि गेहूं की कीमतों (gehu ka latest price)में बढ़ोतरी का असर खाद्य पदार्थों पर भी देखने को मिलेगा। उन्होंने यह भी बताया था कि गेहूं की कीमतों पर दबाव नई गेहूं के आवक तक बना रह सकता है, क्योंकि इस दौरान किसानों के पास स्टॉक (guhu ki stock limit) सीमित होगा।
मार्च के बाद नए गेहूं की नई आवक शुरू होगी तो रेट कम हो सकते हैं। हालांकि, इस साल रबी सीजन में गेहूं की बुवाई पहले से लगभग 9 लाख हेक्टेयर से ज्यादा क्षेत्र 293.11 लाख हेक्टेयर (gehu ka taja bhav) में की गई है, जिससे यह उम्मीद जताई जा रही है कि उत्पादन में बढ़ोतरी होगी। इसका असर गेहूं की कीमतों पर पड़ेगा और किसानों को राहत मिल सकती है।