Gehu Mandi Rate : सोने की तरह अब गेहूं के दाम भी तोड़ रहे रिकॉर्ड़, लगातार बढ़ रहे भाव
HR Breaking News : (wheat price hike) अक्टूबर महीने के इन आखिरी दिनों में गेहूं के भाव लगातार सातवें आसमान को टच कर रहे हैं। गेहूं के बढ़ रहे भाव को देखकर किसानों के चेहरे पर रौनक देखने को मिल रही है। किसान अपनी स्टॉक की गई गेहूं की फसल को मंडियों में लेकर आ रहे हैं तथा बढ़े हुए गेहूं के भाव का फायदा उठा रहे हैं। आप सब जानते ही हैं कि इन दिनों धान का सीजन चल हुआ है लेकिन अभी भी मंडियों में गेहूं की आवक काफी ज्यादा बढ़ी हुई है।
सीजन के बाद अब गेहूं के भाव (wheat prices) की तुलना करें तो रेट दोगुने हो गए हैं। देश की अधिकतर मंडियों में गेहूं के भाव (wheat rate today) न्यूनतम समर्थन मूल्य से ऊपर चल रहे हैं। किसानों को इस बार MSP में बढ़ौतरी सहित अधिक रेट होने का फायदा मिला है।
एमएसपी से ऊपर पहुंचे गेहूं के दाम -
देश भर की कई मंडियों में गेहूं के दाम (Wheat prices in the markets) MSP से काफी ज्यादा ऊपर जा चुके हैं। राजधानी दिल्ली में गेहूं के भाव MSP से 24% अधिक जा चुके हैं। प्रमुख गेहूं उत्पादक राज्यों उत्तर प्रदेश (UP News) तथा मध्य प्रदेश (Wheat Price In MP) में भी गेहूं की कीमतों में काफी ज्यादा इजाफा देखने को मिल रहा है। कई राज्यों में गेहूं के भाव काफी ज्यादा ऊपर जा चुके हैं।
देश की मुख्य मंडियों में गेहूं के ताजा भाव (latest wheat prices) इस प्रकार हैं:
- दिल्ली: 3000 रूपये प्रति क्विंटल (MSP से 24% अधिक)
- हरियाणा: 2425 रूपये प्रति क्विंटल
- मध्य प्रदेश: 1940-2955 रूपये प्रति क्विंटल (गुणवत्ता के अनुसार)
- उत्तर प्रदेश: 2030 रूपये प्रति क्विंटल
- राजस्थान: 1921रूपये प्रति क्विंटल
- पंजाब: 2015 रूपये प्रति क्विंटल
- बिहार: 2425 रूपये प्रति क्विंटल
कुछ अन्य मंडियों में गेहूं के भाव की बात की जाएं तो....
- भोपाल: 2430-3240 रूपये प्रति क्विंटल
- इंदौर: 2450-3171 रूपये प्रति क्विंटल
- उदयपुर: 2341-3120 रूपये प्रति क्विंटल
- नोखा: 2403-3224 रूपये प्रति क्विंटल
- सूरतगढ़: 2422-3313 रूपये प्रति क्विंटल