Wheat Rate Hike : इस मंडी में 5 हजार रुपये क्विंटल से महंगी बिक रही गेहूं, जानिये लेटेस्ट मंडी रेट
Gehu Mandi Bhav : गेहूं के भाव में कई दिनों से तेजी देखने को मिल रही है। इसके रेट आए दिन ही बढ़ते जा रहे हैं। कई मंडियों में गेहूं का रेट सोने वाली रफ्तार से दौड़ रहा है। इससे किसानों को खूब मुनाफा हो रहा है। सबसे ज्यादा लाभ उन किसानों को हो रहा है जिन्होंने सीजन के समय गेहूं (Gehu ka Bhav) का स्टॉक किया था। ज्यादातर मंडियों में गेहूं का भाव MSP से ऊपर चल रहा है। आईये नीचे खबर में जानते हैं आज का ताजा गेहूं मंडी भाव
HR Breaking News - (wheat price today)। इस साल गेहूं के भाव में रिकॉर्ड तेजी आई है। पिछले साल के मुकाबले गेहूं के भाव ने इस बार सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। सरकार ने MSP में बढ़ौतरी की है जिसके चलते गेहूं के रेट टॉप लेवल पर चल रहे हैं। ज्यादातर मंडियों में गेहूं का भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य से ऊपर है। किसान अब स्टॉक गेहूं को लेकर मंडियों में पहुंच रहे हैं जिसके चलते अब मंडियों में गेहूं की आवक बढ़ी है। बाजार जानकारों का कहना है कि आने वाले समय में गेहूं के दामों (gehu ka bhav) में और भी फेरबदल देखने को मिलेगा।
5000 रुपये क्विंटल से भी महंगी बिक रही गेहूं -
अब गेहूं के भाव (gehu ke daam) में बंपर तेजी आई है। कई मंडियों में गेहूं का भाव 5 हजार रुपये से ऊपर जा पहुंचा है। वहीं कुछ मंडियों में रेट काफी कम भी हैं। दिल्ली, राजस्थान और यूपी की मंडी में गेहूं 3000 रुपये क्विंटल के करीब बिक रही हैं। वहीं एक दो मंडियों में इसका रेट 5 हजार रुपये से ऊपर है। चलिए जानते हैं ताजा भाव
दिल्ली मंडी लारेंस रोड
एमपी लाइन गेहूं भाव 2805
यूपी लाइन गेहूं भाव 2805
राजस्थान लाइन गेहूं भाव 2805
दाहोद मंडी
गेहूं मिल भाव 2650
गेहूं बाजार भाव 2655
डबरा मंडी
मिल क्वालिटी गेहूं भाव 2525
बढ़िया राज गेहूं भाव 2600
सांगली मंडी
खपली गेहूं पुराना भाव 4800 से 5300
खपली गेहूं नया भाव 5200 से 5500
बेतूल मंडी
गेहूं नेट भाव 2700
अमृतसर मंडी
गेहूं नेट भाव 2650
मुंबई मंडी
गेहूं राजस्थान नेट भाव 2710
गेहूं मध्य प्रदेश नेट भाव 2710
गेहूं उत्तर प्रदेश नेट भाव 2700
पुणे मंडी
मध्य प्रदेश लोकवान नेट भाव 2815
उत्तर प्रदेश मिल क्वालिटी नेट भाव 2800
राजस्थान मिल क्वालिटी नेट भाव 2800
अहमदनगर मंडी
मध्य प्रदेश मिल क्वालिटी नेट भाव 2780
उत्तर प्रदेश मिल क्वालिटी नेट भाव 2780
मुजफ्फरपुर मंडी में गेहूं का भाव 2700 से 2730
बेगूसराय मंडी में गेहूं का भाव 2700 से 2730
ग्वालियर मंडी में गेहूं का भाव 2525
बुलंदशहर मंडी में गेहूं भाव 2550
नजफगढ़ मंडी में गेहूं का भाव 2550 से 2600
बूंदी मंडी
आईटीसी क्वालिटी भाव 2500 से 2530
मिल क्वालिटी भाव 2460 से 2490
गोरखपुर मंडी में गेहूं का भाव 2790
उदयपुर मंडी में गेहूं का भाव 2690
रोहतक मंडी में गेहूं का नेट भाव 2640
कोलकाता मंडी में गेहूं का नेट भाव 2910