Uttar Pradesh के 2 बड़े एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए बनाया जाएगा लिंक एक्सप्रेसवे, 597 हेक्टेयर भूमि का होगा अधिहग्रण
New Expressway in UP : उत्तर प्रदेश विकास की राह पर अग्रसर है। प्रदेश में कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए लगातार सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। सरकार के इन प्रयासों से आज रोड इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में यूपी देश का नंबर वन राज्य बन गया है। अब यूपी के 2 बड़े एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए सरकार ने नए लिंक एक्सप्रेसवे बनाने का प्लान तैयार किया है। चलिए जानते हैं किस रूट पर बनेगा नया लिंक एक्सप्रेसवे।
HR Breaking News - (UP New Expressway)। यूपी सरकार प्रदेश में एक के बाद एक नए एक्सप्रेसवे और हाईवे का निर्माण करवा रही है, जिससे अब देश में उत्तर प्रदेश सबसे ज्यादा एक्सप्रेस वाला राज्य बन गया है। जल्द ही उत्तर प्रदेश में सबसे लंबा एक्सप्रेसवे भी बनने वाला है। इसी बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है। दो बड़े एक्सप्रेसवे को एक साथ कनेक्ट करने के लिए नए लिंक एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा। इस लिंक एक्सप्रेसवे को बनाने का पूरा प्लान तैयार हो गया है।
बता दें कि आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) तक सीधा जोड़ने के लिए नए लिंक एक्सप्रेस से बनाया जाएगा। यह लिंक एक्सप्रेस वे लगभग 50 किलोमीटर लंबा होगा। इस नई एक्सप्रेसवे बनाने के पीछे का मकसद पूर्वी यूपी को बिना बांदा सीधे तौर पर पश्चिमी यूपी के साथ जोड़ना है। बता दें कि नए एक्सप्रेसवे को 6 लेन बनाया जाएगा। इसका निर्माण कार्य इसी साल शुरू हो जाएगा। इस नए एक्सप्रेस पेपर वहां 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकेंगे।
लिंक एक्सप्रेसवे के लिए 597 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण -
नए लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण औद्योगिक विकास विभाग (Industrial Development Department) के द्वारा किया जाएगा। औद्योगिक विकास विभाग जल्द ही कैबिनेट से मंजूरी दिलाएगा और एक्सप्रेसवे का निर्माण शुरू होगा। नए लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए कंपनी का चयन जल्द ही किया जाएगा।
इस एक्सप्रेसवे का निर्माण करने के लिए 597 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण (Land acquisition) होगा। एक्सप्रेसवे का 5 साल तक अनुरक्षण काम निजी कंपनी को दिया जाएगा। नए लिंक एक्सप्रेसवे के बनाने के लिए 5000 करोड रुपए का बजट तैयार किया गया है। इसमें जमीन अधिग्रहण की कीमत भी शामिल है। अनुमान है कि इस लिंक एक्सप्रेसवे को भविष्य में 6 लेन से बढ़कर 8 लेन किया जा सकता है।
यहां से शुरू होगा नया लिंक एक्सप्रेसवे -
बता दें कि आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे (Agra Lucknow Expressway) का पहला टोल प्लाजा बहरू में पड़ता है। नए लिंक एक्सप्रेसवे की शुरुआत भी यहीं से होगी और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का पहला टोल प्लाजा माहुराकलां के पास जाकर कनेक्ट हो जाएगा। नए लिंक एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ वृक्ष लगाए जाएंगे। रेनवाटर हार्वेस्टिंग का भी इंतजाम किया जाएगा।
सरकार की योजना इस लिंक एक्सप्रेसवे को लखनऊ कानपुर एक्सप्रेसवे (Lucknow Kanpur Expressway) के साथ कनेक्ट करने की है। इससे आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे की सीधी कनेक्टिविटी कानपुर और उन्नाव शहर से हो जाएगी। इस तरह पूर्वांचल एक्सप्रेस से भी इन दोनों शहरों से कनेक्ट होगा और लाखों लोगों का सफर आसान हो जाएगा। इसके साथ ही यहां रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और आसपास के क्षेत्र में प्रॉपर्टी की कीमतें (property prices) भी सातवें आसमान पर पहुंच सकती हैं।
इन गांवों से गुजरेगा लिंक एक्सप्रेसवे
लखनऊ के सीमावर्ती इन इलाकों से यह लिंक एक्सप्रेसवे बनेगा। इन क्षेत्रों में आदमपुर, इरखरा, काशी जैतीखेड़ा, परवर, पश्चिम परवर, उल्लासखेड़ा, खुजहा, बरकत नगर, सकाभवई, लुहस बंथरा, सिकंदपुर, कुरैनी, भगदुमपुर, किथैली, कलपहासा आदि शामिल हैं।
लिंक एक्सप्रेसवे बनने से ये होगा फायदा -
नए लिंक एक्सप्रेसवे (new link expressway) बनने से कई शहरों को इसका फायदा मिलेगा। फिलहाल आगरा एक्सप्रेसवे से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की ओर जाने वाले भारी वाहन लखनऊ के अंदर से होकर जाते हैं, जिसके चलते अवध चौराहा, तेलीबाग चौराहा, अर्जुनगंज चौराहा, गोसाईगंज चौराहे समेत कई रास्तों पर लंबा ट्रैफिक जाम लग जाता है, जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
इस समस्या को दूर करने के लिए सरकार ने नए लिंक एक्सप्रेस (UP new link expressway) से बने का फैसला लिया है। नए लिंक एक्सप्रेसवे बनने के बाद शहर में ट्रैफिक लोड काफी कम हो जाएगा। जिससे लोगों को ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिलेगा। इसके अलावा 104 किलोमीटर लंबी आउटर रिंग रोड (outer ring road) बनाई जा रही है। यह नया लिंक एक्सप्रेस वे इसके पास से गुजरेगा।
