Wheat Rate Hike : MSP से 675 रुपये महंगी बिक रही गेहूं, जानिये ताजा मंडी भाव
wheat price hike : गेहूं की कीमतों में पिछले काफी दिनों से जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। ज्यादातर मंडियों में गेहूं के रेट न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी MSP से ऊपर चल रहे हैं। इससे किसानों को तगड़ा मुनाफा हो रहा है। चलिए नीचे खबर में जानते हैं आज का ताजा मंडी भाव -
HR Breaking News (wheat rate today)। गेहूं के भाव में अक्टूबर महीने की शुरुआत से ही तगड़ा उछाल देखने को मिला है। अब 2 नवंबर 2025 को भी गेहूं के रेट में तेजी आई है। लगातार गेहूं के रेट में हो रही बढ़ोतरी के चलते अब भाव हाई लेवल पर जा पहुंचे हैं। मंडियों में गेहूं के दाम (Wheat rate) अब न रुकने वाली रफ्तार पकड़ चुके हैं। सीजन के समय गेहूं के रेट कम होने के चलते किसानों ने इसका स्टॉक करना शुरू कर दिया था और अब जैसे ही मंडियों में गेहूं के भाव (Gehu Ka Bhav) में तेजी आई है। किसान गेहूं को लेकर पहुंच रहे हैं।
MSP से ऊपर चल रहा गेहूं का भाव
हालिया बढ़ौतरी के बाद गेहूं के दाम एमएसपी (wheat MSP) 2425 रुपये से 675 रुपये ऊपर हो गए हैं। इस हिसाब से प्रति क्विंटल गेहूं के अधिकतम दाम (wheat Maximum Price) 3100 रुपये तक पहुंच गए हैं। हालांकि, कुछ मंडियों में भाव इससे कम भी हैं, यह अंतर गेहूं की किस्मों व गुणवत्ता के कारण है। अगर गेहूं के न्यूनतम भाव (wheat minimum price) की बात करें तो ये एमएसपी से ऊपर ही चल रहे हैं। कुल मिलाकर इस समय किसानों को गेहूं बिक्री पर पहले से अधिक ही मुनाफा मिल रहा है।
दिल्ली मंडी लारेंस रोड
एमपी लाइन गेहूं का भाव 2800
यूपी लाइन गेहूं का भाव 2800
राजस्थान लाइन गेहूं का भाव 2800
दाहोद मंडी
गेहूं मिल भाव 2625
गेहूं बाजार भाव 2630
डबरा मंडी
मिल क्वालिटी गेहूं भाव 2570
बढ़िया राज गेहूं भाव 2600
राजकोट मंडी
गेहूं भाव 2500 से 3100
सिवानी मंडी
गेहूं भाव 2570
देवास मंडी
गेहूं मिल क्वालिटी भाव ₹2400 से 2450
गेहूं मालवराज भाव ₹2500 से 2600
सोनकच्छ मंडी
गेहूं लस्टर भाव 2400 से 2450
गेहूं लोकवान भाव 2600 से 2750
गेहूं पूर्णा भाव 2600 से 2750
इटावा मंडी
गेहूं भाव 2490
औरैया मंडी
गेहूं भाव 2480
बहराइच मंडी
गेहूं भाव 2535
जालना मंडी
गेहूं भाव 2500 से 2650
बेतूल मंडी
गेहूं नेट भाव 2670
आगरा मंडी
गेहूं उत्तर प्रदेश बिलिंग भाव 2675
किच्छा मंडी
गेहूं यूपी नेट भाव 2700
उदयपुर मंडी
गेहूं भाव 2660
जयपुर मंडी
गेहूं नेट भाव 2715
रायबरेली मंडी
गेहूं भाव 2670
अहमदाबाद मंडी
गेहूं भाव 2750
कानपुर देहात मंडी
गेहूं नेट भाव 2625
मैनपुरी मंडी
गेहूं भाव 2650
गुवाहाटी मंडी
गेहूं नेट भाव 2950
वाराणसी मंडी
गेहूं भाव 2850
जलगांव मंडी
गेहूं भाव 2850
श्रीराम रोलर फ्लोर मिल शाहजहांपुर
गेहूं नेट भाव 2640