Wheat Rate : सोने की स्पीड से बढ़ रहे गेहूं का भाव
Wheat Price Today : गेहूं का सीजन आने में अभी तीन से चार महीने का समय बाकी है। लेकिन मंडियों में इस समय गेहूं की कीमतों में जबरदस्त उछाल आया है। ऐसे में किसान उम्मीद कर रहे हैं कि गेहूं में तेजी का दौर अप्रैल तक जारी रहे। बाजार जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में गेहूं की कीमतों में और भी तेजी आ सकती है। आईये नीचे खबर में जानत हैं।
HR Breaking News - (Mandi Bhav)। बढ़ती महंगाई के बीच गेहूं के रेट सातवें आसमान पर जा पहुंचे हैं। इससे जहां किसानों को लाभ हो रहा है। वहीं, उपभोक्ताओं की जेब ढ़ीली हो रही है। गेहूं में सोने जैसी तेजी देखने को मिल रही है। अक्टूबर, नवंबर के मुकाबले दिसंबर में रेट तेजी से बढ़े हैं। गेहूं के रेट बढ़ने से मंडियों में इसकी आवक अब एक बार फिर से बढ़ने लगी है। किसान मंडियों में स्टॉक गेहूं को लेकर पहुंच रहे हैं।
MSP में सरकार ने किया इजाफा -
केंद्र सरकार ने गेहूं समेत कई फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (Wheat MSP) में इजाफा किया है। साल 2026-27 के लिए गेहूं का MSP 2425 रुपये क्विंटल से बढ़ाकर अब 2585 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। इसका मतलब यह है कि अगले साल किसानों को गेहूं का अधिक रेट (Wheat Rate) मिलेगा। पिछले साल के मुकाबले इस साल भी किसानों को गेहूं का अच्छा भाव मिला है।
उत्तर प्रदेश, हरियाणा, गुजरात और पंजाब में आज यानी 23 दिसंबर को गेहूं की कीमत (punjba wheat price) में तेजी दर्ज की गई है। यहां पर कीमत MSP से ऊपर चल रही है। कई राज्यों की मंडियों में गेहूं का भाव कम भी है। बता दें कि लगभग सभी मंडियों में गेहूं की क्वालिटी और किस्म के अनुसार रेट अलग-अलग है।
लखनऊ मंडी
गेहूं भाव 2650
जलगांव मंडी
गेहूं भाव 2750
अमृतसर मंडी
गेहूं भाव 2600
देहरादून मंडी
गेहूं भाव 2680
बिल्सी मंडी
गेहूं भाव 2525
जोधपुर मार्केट
गेहूं भाव 2700
जलगांव मंडी
गेहूं भाव 2750
अमृतसर मंडी
गेहूं भाव 2600
देहरादून मंडी
गेहूं भाव 2680
सिवानी मंडी
गेहूं भाव 2545
सोनकच्छ मंडी
गेहूं लस्टर भाव 2380/2420
मथुरा मंडी
गेहूं भाव 2500 से 2525
अलीगढ़ मंडी
गेहूं भाव 2400 से 2500
दिल्ली मंडी (Delhi Mandi Bhav)
MP लाइन भाव 2785 से 2790
UP लाइन भाव 2785 से 2790
राजस्थान लाइन भाव 2785 से 2790
जोधपुर मंडी
गेहूं भाव 2700
श्री गंगानगर मार्केट
गेहूं भाव 2650
पटना मार्केट
गेहूं भाव 2780
ग्वालियर मंडी
गेहूं भाव 2500
नजफगढ़ मंडी
गेहूं भाव 2550 से 2600
गोंडा मंडी
गेहूं भाव 2590
नरेला मंडी
गेहूं भाव 2520 से 2630
रायपुर मंडी
गेहूं भाव 2720
खन्ना मंडी
गेहूं भाव 2650 से 2700